कोलकाता: रायगंज की बजाय कल्याणी में एम्स अस्पताल शुरू करने के केंद्र के फैसले का विरोध शुरू हो गया है. रायगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है, जिसका वाम मोरचा ने भी समर्थन किया है. कांग्रेस ने भी केंद्र के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी को खुश करने के लिए केंद्र ने एम्स अस्पताल को रायगंज के बजाय कल्याणी में खोलने का निर्णय लिया है. केंद्र के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार ने रायगंज में ही एम्स शुरू करने को मंजूरी दी थी. यह पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का सपना था. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनती की थी.
इस बात के वह स्वयं गवाह हैं. रायगंज में एम्स खुलने से केवल बंगाल के लोगों को ही नहीं, बल्कि बिहार व झारखंड को लोगों को भी फायदा होता. पर केंद्र की मोदी सरकार ने केवल ममता बनर्जी को खुश करने के लिए इस फैसले को बदल कर एम्स को अब रायगंज के बजाय कल्याणी में खोलने का फैसला किया है. इसकी हम निंदा करते हैं.