Advertisement
जामुड़िया : सोनू ने साथी शिवा के साथ मिलकर की छात्रा की हत्या
जामुड़िया : 12 वर्षीय छात्रा की हत्या पड़ोसी सोनू बर्नवाल ने ही अपने एक मित्र शिवाजी पासवान के साथ मिलकर की है. सोने ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. हत्या में संलिप्त शिवा पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि 32 नंबर वार्ड […]
जामुड़िया : 12 वर्षीय छात्रा की हत्या पड़ोसी सोनू बर्नवाल ने ही अपने एक मित्र शिवाजी पासवान के साथ मिलकर की है. सोने ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. हत्या में संलिप्त शिवा पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि 32 नंबर वार्ड अंतर्गत बोगडा नीचेधौड़ा निवासी व दिहाड़ी श्रमिक की 12 वर्षीया पुत्री तथा जेकेनगर बेसिक जूनियर स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा का शव गुरूवार की रात्रि घर के समीप झाड़ियों में पुआल के नीचे से बरामद हुआ था.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी(सेंट्रल) आलोक मित्रा ने बताया कि छात्रा की हत्या के मामले में सोनू समेत कइयों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पड़ोस में रहने वाले सोनू बर्नवाल ने छात्रा की हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
सोनू ने बताया कि पारिवारिक रंजिश के कारण नीचे धौड़ा के ही शिवाजी पासवान के सहयोग से वह छात्रा को घर के पास से उठाकर ले गये एवं श्वास अवरोध कर उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि काफी दिनों से शिवा की बुरी नजर उस पर थी, उसने भी हत्या में साथ दिया. सोनू की निशानदेही पर शिवाजी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि मृतका के घर के पास रहने वाले सब्जी विक्रेता सोनू बर्नवाल के अलावा पुलिस ने घर के समीप बगीचा में कार्य करनेवाले सपन चासा तथा शराब दुकान के संचालक सुबल दास उर्फ डारी को हिरासत में लिया था. दूसरी ओर, घटना के विरोध में रविवार को भाजपा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रीपुर फांड़ी में पहुंचकर ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन सौंपे जाने के क्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घुरई, संतोष सिंह, प्रमोद पाठक, पंकज तिवारी, सभापति सिंह, राजू बावरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. लखन घुरई ने बताया कि पूरे राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है.
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहा है. उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर दास को ज्ञापन देते हुये कहा कि असली आरोपी को गिरफ्तार करना होगा. साथ ही साथ नीचे धौड़ा में चल रहे अवैध शराब तथा नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगानी होगी.
पुलिस ने शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की तो भाजपा आंदोलन करेगी. इधर, तृणमूल से अनुदान मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने कहा कि अनुदान के बजाय मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाये. पुलिस हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement