31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में गोलीबारी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनहाटा/कूचबिहार : गुरुवार को दिनहाटा के गितालदह इलाके में एक प्राइवेट नर्सरी स्कूल में गोली चलाने के आरोप में आलिमुल हक नामक एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसे इलाके में गितालदह एक नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान अबुल आजाद के दाहिने हाथ के रूप में जाना जाता है. पहले भी कुछ अपराधिक मामलों […]

दिनहाटा/कूचबिहार : गुरुवार को दिनहाटा के गितालदह इलाके में एक प्राइवेट नर्सरी स्कूल में गोली चलाने के आरोप में आलिमुल हक नामक एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसे इलाके में गितालदह एक नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान अबुल आजाद के दाहिने हाथ के रूप में जाना जाता है. पहले भी कुछ अपराधिक मामलों में वह आरोपी है.
कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने बताया कि गुरुवार को उस स्कूल के भीतर कोई घटना नहीं घटी, जो हुआ स्कूल के बाहर हुआ. हमलोगों ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जायेगा. फिलहाल इलाके में हालात काबू में है. उधर, कूचबिहार शहर में स्कूल परिसर के अंदर शिक्षक पर गोली चलाने की घटना के खिलाफ निखिल बंग शिक्षक समिति की कूचबिहार शाखा ने धिक्कार जुलूस निकाला.
तृणमूल कांग्रेस के दिनहाटा-1 ब्लॉक के अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार आलिमुल इलाके में मवेशी और प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी से जुड़ा हुआ है. इलाके में उसकी पहचान प्रधान अबुल आजाद के दाहिनी हाथ के रूप में है. हमारी मांग है कि आलिमुल को उन सब मामलों में भी गिरफ्तार किया जाये और उनकी निशानदेही पर आग्नेयास्त्रों की बरामदगी की जाय.
वहीं गितालदह-1 ग्राम पंचायत के प्रधान अबुल आजाद ने कहा कि आलिमुल मेरा परिचित है, दाहिना हाथ और बांया हाथ मैं नहीं जानता. सभी मेरे साथ भाई बंधु हैं. किसी के कहने भर से आलिमुल सीमा पर तस्करी करने वाला नहीं हो जायेगा. इसके के लिये सबूत चाहिये. असल में हमलोग युवा तृणमूल करते हैं, इसीलिये हमारे खिलाफ साजिश हो रही है.
बदसलूकी करनेवाले लॉ छात्र को जमकर पीटा
बालुरघाट. बहन के साथ बदसलूकी के विरोध में बड़ी बहन ने लॉ कॉलेज के परिसर में घुसकर एक विद्यार्थी की धुनाई कर दी. यह विद्यार्थी तृणमूल छात्र परिषद का सदस्य है. घटना को लेकर गुरुवार को बालुरघाट लॉ कालेज में उत्तेजना का माहौल देखा गया.
जानकारी के मुताबिक घटना का सूत्रपात गुरूवार की सुबह हुआ. जिल्लुर रहमान नामक सेवन सेमेस्टर के एक छात्र को कुछ छात्र मारपीट रहे थे.
सीने में चोट लगने की वजह से जिल्लुर को बालुरघाट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिल्लुर की पिटाई का उसकी सहपाठी पल्लवी लाहा ने विरोध किया. आरोप है कि इसके बाद उसी क्लास में पढ़ने वाले तन्मय दास.,
साकी सरकार और सुस्मिता कर्मकार ने पल्लवी के साथ बदसलूकी की. पल्लवी के साथ बदसलूकी की खबर पाकर उसकी बड़ी बहन प्रियंका लाहा और माता-पिता भागकर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में घुसने के रास्ते में अपने बाइक पर तृणमूल छात्र परिषद का सदस्य तन्मय दास नजर आया.
प्रियंका लाहा ने उसका रास्ता रोका और छोटी बहन के साथ बदसलूकी का विरोध करते हुये तन्मय की थप्पड़ों से पिटाई शुरू कर दी. खबर पाकर तन्मय के संगी-साथी भी वहां पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापायी शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें