Advertisement
मालदा : नौकरी दिलाने के नाम पर बहलाकर ले गये अपहरणकर्ता, पुलिस की सख्ती से भारत-बांग्लादेश सीमा से मुक्त हुये नाबालिग
मालदा : रायगंज से अपहृत चार नाबालिगों को मालदा के इंगलिश बाजार थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित महदीपुर इलाके से बरामद किया गया है. इस घटना में पुलिस ने अपहरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात इंगलिश बाजार और रायगंज थाना पुलिस ने महदीपुर इलाके में संयुक्त रूप से अभियान […]
मालदा : रायगंज से अपहृत चार नाबालिगों को मालदा के इंगलिश बाजार थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित महदीपुर इलाके से बरामद किया गया है. इस घटना में पुलिस ने अपहरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बुधवार देर रात इंगलिश बाजार और रायगंज थाना पुलिस ने महदीपुर इलाके में संयुक्त रूप से अभियान चलाया, जहां एक घर से चारों नाबालिगों को मुक्त कराया गया. इस अभियान के दौरान उस घर में बंधक बनाकर रखे गये कूचबिहार के दो युवकों को भी छुड़ाया गया.
मुंबई में घुमान-फिराने और बढ़िया नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिगों को फुसलाकर यहां लाया गया था. इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके परिवार से पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. गुरुवार की सुबह अदालत से आदेश लेकर रायगंज की पुलिस चारों नाबालिगों को अपने साथ ले गई.
रायगंज थाना पुलिस गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. मालदा पुलिस ने कूचबिहार के दोनों युवकों के परिजनों को भी उनकी बरामदगी की खबर दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम अख्तर अली और सफीक शेख है. इनका घर इंगलिश बाजार थाने के कमलाबाड़ी इलाके में है. पुलिस को पता चला है कि इन दोनों का संबंध कालियाचक इलाके के एक बड़े अपहरण गिरोह से है. पुलिस ने बताया कि मुक्त कराये गये नाबालिग अभि दास (15), साहेब अली (17), बबलू महतो (17) और बुबाई दास (17) का घर उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के सुभाषगंज इलाके में है.
गत नौ दिसंबर को ये चारों नाबालिग लापता थे. इसके बाद इनके परिवार ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसी बीच पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग को लेकर अपहृत नाबालिगों के घर में फोन किया गया. इसी फोन का सूत्र पकड़कर पुलिस ने अपहर्ताओं का पता खोज निकाला. इसके बाद मालदा और रायगंज थाना पुलिस ने मिलकर महदीपुर इलाके में छापामारी अभियान चलाया.
इन चारों नाबालिगों के अलावा कूचबिहार के दो युवक मजीदुर हक (22) और शाहरुख शेख (20) को भी पुलिस ने मौके पर से मुक्त कराया. पुलिस ने अपहर्ताओं के पास से एक एम्बेसेडर गाड़ी भी जब्त की है. बरामद हुए नाबालिगों ने बताया कि सुभाषगंज इलाके में एक आरोपी अख्तर शेख का आना-जाना था. इसी दौरान उन लोगों का उससे परिचय हुआ.
वह मुंबई घुमाने ले जाने और फिल्म स्टूडियो दिखाने की बात करता था. साथ ही अच्छा काम दिलाने का भी लालच देता था. इसी प्रलोभन में वह लोग फंस गये. गुरुवार की सुबह इस घटना के सिलसिले में उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने इस दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement