31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत पशुओं के मांस आपूर्ति मामले में एक गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थाना अंतर्गत क्षुद्र मंडलगाछी इलाके में मृत पशुओं के सड़े मांस आपूर्ति मामले में कई नये तथ्यों का खुलासा हुआ है. श्वेतपुर ग्राम पंचायत की ओर से मछली के लिए खाद्य तैयार करने के नाम पर लिये गये प्रोसेसिंग यूनिट के लिए लाइसेंस पत्र पर पंचायत प्रधान […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थाना अंतर्गत क्षुद्र मंडलगाछी इलाके में मृत पशुओं के सड़े मांस आपूर्ति मामले में कई नये तथ्यों का खुलासा हुआ है. श्वेतपुर ग्राम पंचायत की ओर से मछली के लिए खाद्य तैयार करने के नाम पर लिये गये प्रोसेसिंग यूनिट के लिए लाइसेंस पत्र पर पंचायत प्रधान के हस्ताक्षर नहीं है.
वहीं पंचायत प्रधान का दावा है कि लाइसेंस की मूल कॉपी पर हस्ताक्षर किया हुआ है. इधर बुधवार को पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति सफिउर अली को गिरफ्तार भी किया है. सफिउर शासन थाना क्षेत्र का निवासी है. इधर बुधवार को पशु पालन विकास विभाग और मत्सय विभाग की ओर से चार सदस्यों की दो टीमों ने बुधवार की सुबह घटनास्थल का जायजा लिया. इसमें उत्तर 24 परगना जिले के पशु पालन विकास विभाग के उच्च अधिकारी तपन साधुखां और देगंगा के बीडीओ भी मौजूद थे.
इधर फार्म हाउस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वहां पुलिस को तैनात किया गया है. अगले दिन नमूना संग्रह किया जायेगा. पुलिस फरार इकबाल अंसारी की भी तलाश की जा रही है.
क्या थी घटना
देगंगा थाना के क्षुद्र मंडलगाछी इलाके में देर रात लोगों ने एक गाड़ी को क्षुद्र मंडलगाछी इलाके में दीवार से घिरे एक जगह पर जाते हुए देखा था. वहां से शाम से ही दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद रात में गाड़ी जाते देख लोगों ने वहां जाकर देखा कि गाड़ी में मृत पशुओं का कटा मांस है. यह देख उन्होंने वाहन में तोड़फोड़ कर दी. खबर पाकर देगंगा और दत्तपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी.
आरोप है कि गाय, भैंस, सुअर और कुत्ते का मांस यहां से बारासात, बिराटी, मध्यमग्राम के विभिन्न रेस्तरां मेंसप्लाई होता था. बताया जा रहा है कि यहां हाइब्रिड मांगुर मछली के खाद्य तैयार करने के नाम पर सड़े मांस को काटा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें