Advertisement
प्रमोटर पर जबरन जमीन दखल करने का आरोप, इलाके के लोगों ने सीएम को लिखा पत्र
कोलकाता : भू-माफियाओं की ओर से इलाके में स्थित खेल का मैदान पर कब्जा करने के खिलाफ इलाके के लोगों ने इसे बचाने के लिए मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत की है. लोगों का आरोप है कि मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद प्रमोटरों की तरफ से इलाके के लोगों को धमकी दी जा रही है. […]
कोलकाता : भू-माफियाओं की ओर से इलाके में स्थित खेल का मैदान पर कब्जा करने के खिलाफ इलाके के लोगों ने इसे बचाने के लिए मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत की है. लोगों का आरोप है कि मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद प्रमोटरों की तरफ से इलाके के लोगों को धमकी दी जा रही है.
घटना बारासात थाना अंतर्गत नवपाड़ा इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार बारासात के आमतल्ला इलाके में स्थित इलाके में एक खेल का मैदान 50-60 वर्षों से है. मैदान के पांच मालिकों की मौत हो चुकी है. बताया गया कि मैदान का हकदार होने के बावजूद उस पर बाहरी प्रमोटर की हमेशा से नजर रही है.
आरोप है कि दुर्गापूजा के बाद मैदान की जमीन दखल करने की धमकी एक प्रमोटर द्वारा दी जाने लगी. मैदान दखल को रोकने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमीन रक्षा कमेटी के सदस्यों का सहारा लिया. कमेटी के सदस्य देवाशीष देव का आरोप है कि इससे पहले भी मैदान दखल करने की कोशिश हो रही थी और विरोध करनेवालों लोगों को धमकी दी जा रही थी. मैदान बचाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास लिखित शिकायत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement