23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी, यौनकर्मी, एचआइवी पॉजिटिव को भी दो रुपये किलो चावल

कोलकाता: राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में बताया कि राज्य सरकार एचआइवी पोजिटिव, यौनकर्मियों तथा भिखारियों को अंत्योदय योजना के तहत राशन दुकानों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि एचआइवी पोजिटिव को लेकर और जागरूकता की जरूरत है, क्योंकि […]

कोलकाता: राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में बताया कि राज्य सरकार एचआइवी पोजिटिव, यौनकर्मियों तथा भिखारियों को अंत्योदय योजना के तहत राशन दुकानों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि एचआइवी पोजिटिव को लेकर और जागरूकता की जरूरत है, क्योंकि कोई खुलेआम यह स्वीकार नहीं करना चाहता है कि वह एचआइवी पोजिटिव है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार ने फुटपाथों पर रहने वाले 4283 भिखारियों को नजदीक के राशन दुकानों से दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल देने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि राशन काड का डिजीटलीकरण की प्रक्रिया जारी है. पहले परिवार के सभी सदस्यों को डिजीटलीकरण के लिए अलग-अलग आवेदन देना पड़ता था,लेकिन अब परिवार का कोई एक सदस्य सभी के लिए आवेदन दे सकता है.

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अनवरत है तथा यह जारी है, लेकिन कब से डिजीटल राशन कार्ड दिया जायेगा. अभी तक इसकी तिथि तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. 319 एमआर डीलरों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं तथा उन्होंने खुद 792 छापेमारी की है. 600 लोगों के खिलाफ मामले चल रहे हैं. खाद्य विभाग ने 10 विजिलेंस टीम का गठन किया है. विजिलेंस टीम का दौरा जारी है, यदि कोई गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें