22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को प्रशासन का पाठ

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां की पुलिस को प्रशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें समाज के सभी लोगों से एक जैसा व्यवहार करने की नसीहत दी. अगर कोई अपराधी है, तो उसके पार्टी का रंग देखे बगैर उसे गिरफ्तार किया जाये. गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में सीएम ने राज्य की कानून- व्यवस्था […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां की पुलिस को प्रशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें समाज के सभी लोगों से एक जैसा व्यवहार करने की नसीहत दी. अगर कोई अपराधी है, तो उसके पार्टी का रंग देखे बगैर उसे गिरफ्तार किया जाये.

गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में सीएम ने राज्य की कानून- व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, डीजी जीएमपी रेड्डी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक व कमिश्नरेट के आयुक्त उपस्थित रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे लोगों के साथ समन्वय बनाकर काम करें. कोई भी अगर शिकायत दर्ज कराने आये, तो उसका आरोप लिखना होगा. प्रत्येक मामले की जांच करनी होगी.

उन्होंने कहा : जनता को मां-माटी-मानुष सरकार से जो उम्मीदें हैं, उसे हर हाल में पूरा करना होगा. बैठक में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने रिक्त पदों के संबंध में रिपोर्ट पेश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी रिकक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए जल्द अधिसूचना जारी की जायेगी. राज्य में नये थानों का गठन किया जायेगा, ताकि कानून-व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके. एसआइ की नियुक्ति के लिए वित्त विभाग से वित्तीय मंजूरी के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री अमित मित्र को जल्द से जल्द मंजूरी देने का निर्देश दिया है.

सीएम से मिले सौरभ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलने नवान्न पहुंचे व मुलाकात की. सौरभ के साथ उद्योगपति संजीव गोयनका व हर्ष नेवटिया भी थे. बैठक के बाद सौरभ ने बताया कि उन्होंने आइएफएल में एक फुटबॉल टीम खरीदी है. इस संबंध में चर्चा करने के लिए वे यहां आये थे. मुख्यमंत्री ने यहां खेल के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें