Advertisement
एटीएम तोड़ कर रुपये निकालने की कोशिश, एटीएम काउंटर में लगे कैमरे को तोड़कर साथ ले भागे बदमाश
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बीकेपाल में बदमाशों का एक गिरोह एटीएम काउंटर में घुसकर मशीन को क्षतिग्रस्त कर उससे रुपये निकालने की कोशिश की. घटना 145 नंबर बीके पाल एवेन्यू में गुरुवार तड़के सुबह की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन को टूटा हुआ देखा. अंदर लगे सीसीटीवी […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बीकेपाल में बदमाशों का एक गिरोह एटीएम काउंटर में घुसकर मशीन को क्षतिग्रस्त कर उससे रुपये निकालने की कोशिश की. घटना 145 नंबर बीके पाल एवेन्यू में गुरुवार तड़के सुबह की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन को टूटा हुआ देखा. अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए थे.
बदमाश क्षतिग्रस्त कैमरे को अपने साथ लेकर भाग चुके थे. एटीएम की यह स्थिति देखकर इसकी सूचना बड़तल्ला थाने की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इधर खबर पाकर लालबाजार से बग्लरी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति की पड़तला शुरू कर दी. खबर पाकर बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस को प्राथमिक जांच व बैंक के अधिकारियों से बातचीत में पता चला कि एटीएम के अंदर से रुपये निकालने में चोरों का गिरोह कामयाब नहीं हो पाये हैं. सिर्फ मशीन के उपरी हिस्से को ही क्षति पहुंचायी गयी है. एटीएम काउंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है.
एटीएम की हालत देखकर उनका प्राथमिक अनुमान है, कि इस काम के पीछे इलाके के कुछ पत्ताखोरों का हाथ हो सकता है. इस मामले में जुड़े आरोपी तक पहुंचने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है, जिससे बदमाशों का सुराग मिल सके. फिलहाल एटीएम को बंद कर दिया गया है.
जांच अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में कुछ सबूत उनके हाथ लगे हैं, जल्द आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement