कोलकाता: अब प्रदेश भाजपा नेता सिर्फ कोलकाता में घूमते नहीं, बल्कि राज्य के जिलों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मशक्कत करते नजर आयेंगे. शनिवार से दो दिवसीय प्रदेश भाजपा प्रदेश कमेटी की बैठक शुरू हुई.
इसमें प्रदेश कमेटी के सदस्यों के अलावा, चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों, जो राज्य कमेटी के सदस्य नहीं हैं, उन्हें भी आमंत्रित किया गया. इसमें बंगाल के सह प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा, तथागत राय, सांसद बाबुल सुप्रियो, एसएस अहलूवालिया, पीसी सरकार जूनियर आदि मौजूद रहे. राहुल सिन्हा ने बताया कि बैठक में जिलों में भाजपा समर्थकों पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठाने व संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की गयी. जिलास्तर पर 10 सेक्टर में बांट कर प्रभारी नेता बनाये गये हैं. 36 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं.
पहले सेक्टर के कूचबिहार के पर्यवेक्षक रवींद्र नारायण चौधरी, अलीपुरद्वार के नित्यानंद मुंशी, जलपाईगुड़ी के अली हुसैन, दाजिर्लिंग के अरुण कुमार सरकार, सिलीगुड़ी के श्यामल समादार और इन क्षेत्रों के नेता के रूप में विश्वप्रिय राय चौधरी को नियुक्त किया गया है. दूसरे सेक्टर में उत्तर दिनाजपुर के पर्यवेक्षक तुषार कांति घोष, दक्षिण दिनाजपुर के श्यामचंद घोष, मालदा के राज कमल पाठक व प्रभारी नेता सुशांत रंजन पाल बनाये गये. तीसरे सेक्टर में उत्तर मुर्शिदाबाद के पर्यवेक्षक रितेश तिवारी, दक्षिण मुर्शिदाबाद के बापी मित्र, नदिया के नीलू घोष व प्रभारी नेता प्रताप बनर्जी होंगे.
चौथे सेक्टर के तहत बारासात के पर्यवेक्षक हरिकृष्ण दत्त, बैरकपुर के सुकुमार दे व परितोष चक्रवर्ती, बशीरहाट के पर्यवेक्षक रंजीत भौमिक व प्रभारी नेता के रूप में समिक भट्टाचार्य काम करेंगे. पांचवें सेक्टर में दक्षिण 24 परगना पूर्व के पर्यवेक्षक कार्तिक चंद्र घोष, दक्षिण 24 परगना पश्चिम के सत्यप्रिय चक्रवर्ती व प्रभारी नेता बादशाह आलम, छठवें सेक्टर के अंतर्गत कोलकाता उत्तर शहरी इलाके के पर्यवेक्षक रमित घोष, कोलकाता उत्तर-पूर्व के दीपा विश्वास, कोलकाता उत्तर पश्चिम के पर्यवेक्षक विजय बनर्जी, कोलकाता दक्षिण के त्रिदिव मंडल, कोलकाता दक्षिण शहरी इलाके के पर्यवेक्षक कमल बेड़ीवाल व यहां के प्रभारी नेता प्रभाकर तिवारी, सातवें सेक्टर के अंतर्गत हावड़ा सदर के पर्यवेक्षक विजय ओझा, हावड़ा ग्रामीण की पर्यवेक्षक मौसमी विश्वास, हुगली के पर्यवेक्षक सायंतन बोस, आरामबाग की पर्यवेक्षक देवश्री चौधरी, पूर्व मेदिनीपुर के पर्यवेक्षक सत्यव्रत दत्त व प्रभारी नेता असीम सरकार, आठवें सेक्टर के अंतर्गत पश्चिम मेदिनीपुर के पर्यवेक्षक कृष्णा भट्टाचार्य, झाड़ग्राम का पर्यवेक्षक महादेव बसाक, विष्णुपुर का पर्यवेक्षक अरुण हालदार, बांकुड़ा का पर्यवेक्षक गौतम चौधरी, पुरुलिया का पर्यवेक्षक मनीषा चटर्जी व प्रभारी नेता तापस चटर्जी, नौंवे सेक्टर में आसनसोल के पर्यवेक्षक कामेश्वर तिवारी, दुर्गापुर के पर्यवेक्षक शुभनारायण सिंह, बर्दवान के पर्यवेक्षक प्रदीप घोष व प्रभारी नेता रवीन चटर्जी और अंतिम 10वें सेक्टर में बर्दवान पूर्व के पर्यवेक्षक नरेश कोनार व बीरभूम के पर्यवेक्षक रामकृष्ण पाल और प्रभारी नेता के रूप में काम करने का जिम्मा डॉ सुभाष सरकार को दिया गया है. यह सूची जारी होने के बाद सीधे तौर पर इन प्रभारी नेताओं व पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया गया है.