कोलकाता: लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में दो सीटें जीतने और अपना मत प्रतिशत बढ़ाने के बाद प्रदेश भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन के क्विज संचालक भाई बैरी ओब्रायन को अपने पाले में कर लिया है.
अपने भाषण से लोगों को प्रेरित करनेवाले जाने माने क्विज मास्टर बैरी, माकपा के साथ अपनी नजदीकियों के लिए जाने जाते हैं और उन्हें वाम मोरचा शासन के दौरान एंग्लो इंडियन समुदाय के तहत पश्चिम बंगाल विधानसभा में सदस्य मनोनित किया गया था.
जब उनसे पूछा गया कि इस मोड़ पर वह भाजपा में क्यों शामिल हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं देखा, जिन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद ही पाकिस्तान समेत दक्षेस के नेताओं तक पहुंच बनायी.
भाजपा में शामिल होने को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के शीघ्र बाद मोदी ने कालेधन पर एसआइटी बनायी, कालाधन एक ऐसा विषय है जिस पर अन्य लोगों ने काफी चर्चा की लेकिन किया कुछ नहीं. राजनीतिक निष्ठा बदलने के सवाल पर बैरी ने कहा कि उनके तो सभी राजनीतिक दलों में अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना. पार्टी में शामिल होने वाले अन्य लोगों में फुटबॉल खिलाड़ी षष्टी दूले और बाजार विशेषज्ञ सिद्धार्थ मुखर्जी शामिल हैं, जिन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म ‘तोपशे’ में भूमिका निभायी थी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि कई प्रबुद्ध लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें महसूस हो रहा है कि यही एक पार्टी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों का भाग्य बदल सकती है.