Advertisement
बागनान के होटल में छापा, 14 गिरफ्तार
हावड़ा : बागनान के एक नामी होटल में छापा मारकर पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में सात युवतियों सहित 14 को गिरफ्तार किया है. ये सभी श्यामपुर, आमता, जयपुर, दक्षिण 24 परगना के कैनिंग आैर मेदिनीपुर के रहनेवाले हैं. उलूबेड़िया एसडीओ तुषार सिंग्ला, बागनान -1 के बीडीओ सत्यजीत विश्वास, बागनान थाना प्रभारी अभिजीत सरकार के नेतृत्व […]
हावड़ा : बागनान के एक नामी होटल में छापा मारकर पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में सात युवतियों सहित 14 को गिरफ्तार किया है. ये सभी श्यामपुर, आमता, जयपुर, दक्षिण 24 परगना के कैनिंग आैर मेदिनीपुर के रहनेवाले हैं. उलूबेड़िया एसडीओ तुषार सिंग्ला, बागनान -1 के बीडीओ सत्यजीत विश्वास, बागनान थाना प्रभारी अभिजीत सरकार के नेतृत्व में छापामारी की गयी.
आरोप है कि इस होटल में पिछले कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों को थी. मंगलवार को गुप्त सूत्रों से उलूबेड़िया के महकमा शासक तुषार सिंग्ला को खबर मिली कि दोपहर को कुछ महिला और पुरुष होटल में घुसे हैं. होटल के कमरों से सात जोड़ों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर होटल का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement