– ममता बनर्जी के आगमन को लेकर उत्तर कन्या को सजाने संवारने का काम पूरा
– सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
– उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक
– डुवार्स में भी कई कार्यक्रम
– अलीपुरद्वार बनेगा जिला
विपिन राय
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर सोमवार को सिलीगुड़ी आ रही हैं. मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सभी तरफ सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे तमाम अधिकारी शनिवार को ही कोलकाता से सिलीगुड़ी आ गये थे. इन सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी कोलकाता से विमान द्वारा बागडोगरा पहुंचेंगी.
बागडोगरा से सीधे फूलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या जाने का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. आज पुलिस तथा तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तरकन्या का दौरा किया. सुरक्षा इंतजाम के तहत उत्तरकन्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. पिछले कुछ दिनों से उत्तरकन्या को सजाने-संवारने का काम जारी था. आज इस काम को अंतिम रूप दे दिया गया है. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव स्वयं उत्तरकन्या में मौजूद थे और उन्होंने तमाम तैयारियों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री यहां एक उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगी. ममता बनर्जी के साथ कई मंत्रियों के भी आने की संभावना है. मुख्यमंत्री उच्चस्तरीय बैठक में कई विकास कार्यो की समीक्षा करेंगी. इसके अलावा तृणमूल नेताओं के साथ सांगठनिक चर्चा भी की जायेगी. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार वाइचुंग भूटिया की हार के कारणों पर मुख्यमंत्री स्थानीय तृणमूल नेताओं के साथ चर्चा करेंगी. इस बीच, वरिष्ठ प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कल सोमवार को ही शाम में डुवार्स के हालोंग रवाना हो जायेंगी. हालोंग बंगलो में ही मुख्यमंत्री के ठहरने का कार्यक्रम है.
3 जून को अलीपुरद्वार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अलीपुरद्वार को जिले के रूप में परिणत करने की घोषणा करेंगी. इसके लिए अलीपुरद्वार में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा डुवार्स में और भी कई स्थानों पर मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रम है. 3 जून को मदारीहाट में एक जनसभा भी है. उसी जनसभा में मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं की घोषणा करेंगी. मदारीहाट में भी इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगमन को लेकर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये हैं. सिलीगुड़ी के पुलिस कमीश्नर जगमोहन ने बताया है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कोलकाता से मुख्यमंत्री की सुरक्षा कार्य में लगे तमाम आला अधिकारी तथा जवान आ गये हैं. सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर नका चेकिंग की जा रही है. श्री जगमोहन ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री जिस रूट से गुजरेंगी उस रूट से बड़े ट्रकों के गुजरने पर रोक लगा दी गयी है. सुरक्षा इंतजामों के कारण आमलोगों को परेशानी ना हो,इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के काफिले के साथ बम स्क्वाड की टीम भी चलेगी.
डुवार्स में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम
जलपाईगुड़ी : दो जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर कन्या में बैठक करने के बाद जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व दार्जिलिंग जिले के सरकारी अधिकारियों को लेकर बैठक करेंगी. उत्तरकन्या की बैठक शाम तीन बजे से शुरू होगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री डुवार्स के माल व अलीपुरद्वार महकमा स्थित सरकारी बंग्लो में रात्रिवास करेंगी. तीन जून को ममता बनर्जी डुवार्स के मदारीहाट में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. ये जानकारी आज जलपाईगुड़ी टी आक्शन केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने दी.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, तीन जून दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री मदारीहाट में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर शाम को जयंती पीएचई बंग्लो में पहुंचेंगी. जयंती में अलीपुरद्वार तृणमूल सांगठनिक कमेटी को लेकर बैठक करेंगी. चार जून को मुख्यमंत्री का कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है. शेष पेज 5 पर
डुवार्स में मुख्यमंत्री के ..
चार जून को मुख्यमंत्री बक्सा बाघ परियोजना, ईको-टूरिज्म, वन व वन्यप्राणी संरक्षण, होम टूरिज्म आदि का जायजा लेंगी. पांच जून को मुख्यमंत्री सड़क मार्ग होते हुए मंग्पो जायेंगी. यहां मुख्यमंत्री का क्या कार्यक्रम है, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय लोगों को आशा है कि मुख्यमंत्री की इस सफर से इलाके के विकास को बल मिलेगा.
हालोंग में तैयारी जोरों पर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जल्दापाड़ा स्थित हालोंग आने को लेकर यहां तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. यहीं के वन-बंगलो में मुख्यमंत्री के रूकने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां से तमाम पर्यटकों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है. इसके अलावा 2 से 4 जून तक पर्यटकों के लिए कार सफारी भी बंद करा दी गयी है. ऐसा निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है.गौरतलब है कि जल्दापाड़ा आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र कार सफारी है.
पर्यटक जीप में सवार होकर वन्य प्राणियों को देखने के लिए जंगल निकलते हैं. इसके अलावा हाथी की सवारी भी रोक दी गयी है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्दापाड़ा वन क्षेत्र में पर्यटकों को हाथियों की सवारी करायी जाती है. इस काम में तीन हाथी लगे होते हैं. फिलहाल तीनों हाथियों को आराम दिया गया है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने माना है कि इससे पर्यटकों को थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन मुख्यमंत्री के सुरक्षा कारणों से इस तरह के निर्णय लिये गये हैं.