कोलकाता : अपने बयान से विवाद खडा करने वाले तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी ने आज दावा किया कि उनके बयान में इशारा माकपा की ओर था, उनकी पार्टी के सहयोगियों की तरफ नहीं.
पूर्वी मिदनापुर जिले की तमलुक सीट पर 2 . 45 लाख मतों से जीतने वाले अधिकारी ने कल जिले में एक बैठक में कहा था, ‘‘कई अन्य भी बडे अंतर से जीते हैं और मैंने उन्हें धन्यवाद दिया लेकिन हम जानते हैं कि उन्होंने चुनाव किस तरह लडे और वे कैसे जीते.’’ पार्टी की युवा शाखा के प्रमुख के पद से हटाकर महासचिव बनाए गए अधिकारी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने अपनी टिप्पणियों से तृणमूल के किसी सांसद को निशाना बनाया और दावा किया कि उनकी टिप्पणियां माकपा को लेकर थीं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह कहते हुए मेरा संकेत माकपा की ओर था.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस का सांसद हूं और पार्टी कार्यकर्ता हूं. मैं अनुशासित व्यक्ति हूं. मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहूंगा जो पार्टी को किसी परेशानी वाली स्थिति में डाले.’’ ममता बनर्जी द्वारा उन्हंे युवा शाखा के प्रमुख के पद से हटाने और महासचिव बनाने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह हमारे शीर्ष नेता का फैसला है. वह फैसला करती हैं कि पार्टी में कौन क्या करेगा.’’