।। कौशिक दे ।।
मालदा : 10 बाई 10 का एक घर. जिसमें छह से सात लड़कियों को किसी तरह रहना पड़ता था. खाने के नाम पर सुबह बासी भात और रात को रोटी सब्जी. दिन में कम से कम 15 से 20 कस्टमर के पास अपना शरीर बेच कर उनका दिल बहलाना ही था इन लड़कियों का काम. पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद दो नाबालिग लड़कियों ने कुछ ऐसी ही कहानी बयां की. कोलकाता के सोनागाछी, फरक्का के एक निजी होटल व बाद में मालदा के एक निजी होटल में एक गिरोह द्वारा यौन व्यवसाय का काम किया जा रहा था.
आखिर में पुलिस इस गिरोह के मुख्य दो सरगनाओं को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. साथ ही इनके पास से 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की समेत दो लड़कियों को बरामद किया गया है. नारी तस्कर गिरोह के सरगनाओं की पहचान मृत्यूंजय हलदर (22) व प्रसेनजीत हलदर (24) के रूप में हुई है. दोनों मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना के बिंदु गांव के रहनेवाले हैं.
आज थाने में बैठ कर दोनों नाबालिगाओं ने पुलिस के सामने विगत नौ महीनों तक उन पर हुए अत्याचार की आपबीती सुनायी. इन पर हुए शारीरिक अत्याचार की कहानी सुन कर पुलिस अचंभित रह गयी. पुलिस वालों की भी आंखें भर आयीं.