Advertisement
तृणमूल नेता का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानान्तर्गत हाजीनगर पुलिस फांड़ी के नजदीक ही साढ़े चार माह पहले दिनदहाड़े रॉड से मारकर एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बिहार के सारण जिले से स्थानीय तृणमूल नेता के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मनंजय सिंह है. बुधवार को […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानान्तर्गत हाजीनगर पुलिस फांड़ी के नजदीक ही साढ़े चार माह पहले दिनदहाड़े रॉड से मारकर एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बिहार के सारण जिले से स्थानीय तृणमूल नेता के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मनंजय सिंह है.
बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. उसके खिलाफ काफी पहले से ही वारंट जारी किया गया था. मालूम हो कि इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इसके पहले मनंजय के बड़े भाई धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि स्थानीय तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता व धनंजय के पिता दिलीप सिंह के खिलाफ भी वारंट जारी है. वह फरार है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
क्या थी घटना
घटना गत 12 मार्च को दोपहर साढ़े तीन से चार के बीच हुई थी. विजय सिंह (45) अपने छोटे बेटे शुभम को माध्यमिक परीक्षा दिलाकर लौटे थे और बाइक खड़ी कर ही रहे थे, तभी अचानक धनंजय सिंह ने उन पर रॉड से हमला कर दिया था. लहूलुहान हालत में विजय सिंह को कल्याणी ज्वाहर लाल नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल में ले जाया गया था.
जहां दूसरे दिन तड़के उनकी सांसें थम गयी थी. इधर पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस की ओर से पेश किये गये चार्जशीट में दिलीप सिंह, उसके बेटे धनंजय सिंह व मनंजय सिंह का नाम है. धनंजय की गिरफ्तारी के बाद मनंजय की गिरफ्तारी हुई है. दिलीप की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement