Advertisement
18 लाख रुपये के कोकीन के साथ नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मुंबई और बेंगलुरू नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक नाइजीरियाई कोकीन तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 180 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है, जो कैप्सूल के तौर पर छाता में छिपा कर लेकर जा रहा था. […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मुंबई और बेंगलुरू नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक नाइजीरियाई कोकीन तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 180 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है, जो कैप्सूल के तौर पर छाता में छिपा कर लेकर जा रहा था. जब्त कोकीन की कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गयी है. बस के जरिये नाइजीरियाई कोकीन बेंगलुरू लेकर जा रहा था.
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक का नाम ओजी चुकवुदू है. उसके पास से 180 ग्राम कैप्सूल के रूप में कोकीन जब्त किया गया है. जिसमें खोल को छोड़कर कोकीन की मात्रा कुल 155.5 ग्राम है. एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट ने मुंबई एनसीबी को खबर दी कि एक तस्कर कोकीन मुंबई से बस के जरिये बेंगलुरु लेकर जा रहा है. उसके बाद ही मुंबई की टीम ने उस निर्धारित समय के मुताबिक बेंगलुरु जाने वाली बस के बारे में पता लगाकर बेंगलुरु एनसीबी की टीम को खबर की.
मुंबई की टीम ने बस का विस्तृत सूचना और कुछेक के नाम और नंबर भी भेज दिये थे इसके बाद ही मुंबई से बेंगलुरु को प्रस्थान की दो बसों के समय पर गौर करते हुए पहले से ही बेंगलुरु में तैनात एनसीबी की पांच टीमों ने बेंगलुरु के विभिन्न जगहों पर मुस्तैद थी. एनसीबी के अधिकारियों ने नम्बर के जरिये उक्त नाइजीरियन का लोकेशन ट्रेस करके उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि वह बेंगलुरु में किसे सप्लाई करने के लिए कोकीन लेकर जा रहा था. उसके जरिये गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी दबोचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement