23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

कूचबिहार : कूचबिहार जिले में हथियार बरामदगी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जिला पुलिस बल ने मंगलवार की रात 22 कारतूस, 7 मैगजीन सहित चार अत्याधुनिक आग्नेयास्त्रों बरामद करने में सफलता पायी. दिनहाटा के रंगपुर रोड से इन आग्नेयास्त्रों की बिक्री के दौरान पुलिस ने […]

कूचबिहार : कूचबिहार जिले में हथियार बरामदगी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जिला पुलिस बल ने मंगलवार की रात 22 कारतूस, 7 मैगजीन सहित चार अत्याधुनिक आग्नेयास्त्रों बरामद करने में सफलता पायी. दिनहाटा के रंगपुर रोड से इन आग्नेयास्त्रों की बिक्री के दौरान पुलिस ने दो युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने पत्रकार सम्मेलन में दी.
कूचबिहार के पुलिस लाइन कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि दिनहाटा निवासी दो युवक मिंटू रहमान एवं ममिनूर मियां बाइक पर सवार होकर शहर के समीप रंगपुर रोड पर आग्नेयात्रों की बिक्री के लिये पहुंचे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियार समेत दोनों को दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक-एक हथियार 50 हजार रुपए मूल्य की दर से बेचा जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने बताया कि एक हथियार लोडेड पाया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने के लिये अदालत से अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें