Advertisement
कचरा फेंकने के विवाद में गृहवधू की पिटाई
मालदा : घर के सामने कचरा फेंकने के विवाद में ससुरालवालों ने गृहवधू की पिटाई कर दी. मंगलवार सुबह यह घटना ओल्ड मालदा थाना के मोहब्बतपुर गांव में घटी. पीड़ित गृहवधू का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता अरजीना बीबी (20) ने अपनी सास कोहिनूर बीबी एवं ननद फुलसारी बीबी […]
मालदा : घर के सामने कचरा फेंकने के विवाद में ससुरालवालों ने गृहवधू की पिटाई कर दी. मंगलवार सुबह यह घटना ओल्ड मालदा थाना के मोहब्बतपुर गांव में घटी. पीड़ित गृहवधू का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता अरजीना बीबी (20) ने अपनी सास कोहिनूर बीबी एवं ननद फुलसारी बीबी सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अरजीना बीबी का पति शरीफुल शेख पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है. घटना के दिन वह घर पर ही था. आरोप है कि हर रोज अरजीना की सास व अन्य ससुरालवाले उसके घर के सामने कचरा फेंकते थे. इसे लेकर विवाद चल रहा था.
मंगलवार सुबह जब इसका अरजीना बीबी ने विरोध किया तो सास, ननद व अन्य ससुरालवालों ने बांस से उसकी पिटाई कर दी. इसमें उसका सिर फूट गया है. आसपास के लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. आरोपी इलाके से फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement