19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप, हंगामा, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट

मालदा : इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत के आरोप में मानिकचक ग्रामीण अस्पताल परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. तोड़फोड़ रोकने पहुंचे अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना की सूचना पाकर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साये परिजनों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की. बाद […]

मालदा : इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत के आरोप में मानिकचक ग्रामीण अस्पताल परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. तोड़फोड़ रोकने पहुंचे अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना की सूचना पाकर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साये परिजनों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की. बाद में मानिकचक थाना से आईसी कुनाल कांति दास की अगुवायी में विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मृत मरीज लतिका महालदार (31) को सोमवार रात को मामुली बुखार हुआ था. पेशे से मछली विक्रता उसके पति हिरो महालदार ने पत्नी को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका कोई इलाज नहीं किया. एक बार डॉक्टर आकर सिर्फ देखकर चले गये.
ना तो परिजनों को कुछ बताया, ना ही रेफर करने का निर्देश दिया. आखिरकार लगभग बिना इलाज के ही मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गयी. मंगलवार सुबह इसका पता चलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. अस्पताल के लेबर रूम सहित एमरजेंसी विभाग में परिजनों ने तोड़फोड़ मचाया. चिकित्सक रथीन कुंडू की परिजनों ने खूब पिटाई की. इसके बाद मानिकचक थाना पुलिस आयी.
लेकिन गुस्साये लोगों ने पुलिस कर्मियों से भी धक्का-मुक्की किया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल अस्पताल में भेजा गया. मानिकचक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रहे है. संबंधित थाना ओसी ने बताया कि दोनों ओर से शिकायतें दर्ज हुई हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें