कोलकाता: 15 नगरपालिका और दो नगर निगमों का चुनाव निर्धारित समय पर कराने की मांग पर राज्य की वाममोरचा कमेटी द्वारा शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को ज्ञापन सौंपा गया.
जानकारी के मुताबिक ज्ञापन में राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु द्वारा कहा गया कि मालबाजार, इस्लामपुर, कालियागंज, गंगारामपुर, मध्यमग्राम, राजरहाट-गोपालपुर, दक्षिण दमदम, दमदम, राजपुर-सोनारपुर, महेशतल्ला, उलबेड़िया, डानकुनी, एगड़ा कुल्टी और सैंथिया तथा आसनसोल नगर निगम का विगत चुनाव 28 जून, 2009 को संपन्न हुआ था.
भारतीय संविधान की धारा 243 (यू) और पश्चिम बंगाल नगर निकाय के कानून के तहत पांच वर्षो के भीतर उपरोक्त नगर निकायों का चुनाव कराना अनिवार्य है. इधर, सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव भी इस वर्ष सितंबर में होने की बात है. वाममोरचा ने आरोप लगाया गया कि उपरोक्त नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने में राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही. अत: नागरिकों के अधिकार की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार उचित कदम उठाये. इधर, सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव निर्धारित समय पर कराये जाने की मांग पर पंचायत मंत्री को भी वाममोरचा ने ज्ञापन सौंपा है.