कोलकाता: प्रेसिडेंसी जेल में एक के बाद एक कैदियों के आत्महत्या की खबर पाकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नवान्न जाने के पहले अलीपुर जेल का दौरा किया, लेकिन जल्दबाजी में प्रेसिडेंसी जेल के जगह वह अलीपुर सेंट्रल जेल पहुंच गयी.
इधर अचानक अलीपुर सेंट्रल जेल में मुख्यमंत्री को देख सभी जेल कर्मी हैरान हो गये. तत्काल वहां के सुपर चितरंजन घोराई तक इसकी जानकारी पहुंची. तुरंत अपने दफ्तर से वह बाहर निकल कर मुख्यमंत्री का स्वागत करने उनके पास आ गये. जेल सूत्रों के मुताबिक ममता ने जेल सुपर से उनके जेल में कैदियों की मौत के संबंध में जवाब मांगा. जिस पर सुपर ने अलीपुर के जगह प्रेसिडेंसी जेल में यह घटना घटने की उन्हें जानकारी दी.
तभी मुख्यमंत्री को गलत जेल में पहुंचने का आभास हुआ. इसी बीच ममता ने वहां के सुपर से उनके जेल में कैदियों के रख रखाव के संबंध में जानकारी ली और कैदियों के सुरक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही. जेल के वरिष्ठ अधिकारी जेलों के दौरा करते है या नहीं इस सवाल का भी उन्होंने जवाब मांगा. तकरीबन पांच से सात मिनट वहां रहने के बाद ममता वहां से निकल गयी.
ज्ञात हो कि जेल कर्मियों के बर्ताव को लेकर परेशान होकर गत 20 मई को सनातन सांतरा नामक एक उम्रकैद के कैदी ने प्रेसिडेंसी जेल के अंदर फांसी लगा कर जान दे दी थी. इस घटना के पहले फरवरी महीने में भी एक कैदी ने इसी जेल में फांसी लगा कर जान दे दी थी. इसके बाद मई महीने में ही हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी सिंह नामक एक कैदी का इसी जेल में कत्ल हो गया था. इसी कारण प्रेसिडेंसी जेल में दौरा करने के इरादे से मुख्यमंत्री अलीपुर सेंट्रल जेल में पहुंची और वहां के अधिकारियों से बात की.