कोलकाता: भाजपा की राज्य इकाई ने आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन को एक पत्र लिख कर राज्य सरकार से 17 नगर निकायों में चुनाव कराने के लिए कहने का अनुरोध किया है जिनका कार्यकाल जून 2014 में खत्म हो रहा है.पत्र में भाजपा राज्य पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने औपचारिक तौर पर राज्य सरकार से चुनाव 25 जून को कराने का अनुरोध किया था. भाजपा सदस्यों ने बताया कि हालांकि, राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
इसके अलावा पार्टी ने कहा है कि उत्तरी बंगाल और सिलीगुडी के तहत पंचायतों के साथ विभिन्न पंचायतों में कम से कम 500 सीटें रिक्त पडी हुयी है. पत्र में राज्यपाल से उपरोक्त सभी इलाकों में तुरंत चुनाव की तारीख अधिसूचित करने के लिए राज्य सरकार से कहने का अनुरोध किया गया है.भाजपा ने कहा है कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में कुछ सीटों पर पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही कहा कि राज्य में सत्तारुढ पार्टी के लिए यह चिंता का कारण है.