Advertisement
ठगी के आरोप में ओड़िशा से पिता-पुत्र गिरफ्तार
रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत शिशु बागान इलाके के निवासी तथा मोबाइल फोन व्यवसायी रितेश गोयल उर्फ रितेश अग्रवाल उर्फ चंकी एवं उसके पिता राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजेश अग्रवाल को रानीगंज पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर मंगलवार को आसनसोल न्यायालय में पेश किया. रानीगंज के पंडित पोखर के समीप स्थित मोबाइल दुकान जालाराम मोबाइल […]
रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत शिशु बागान इलाके के निवासी तथा मोबाइल फोन व्यवसायी रितेश गोयल उर्फ रितेश अग्रवाल उर्फ चंकी एवं उसके पिता राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजेश अग्रवाल को रानीगंज पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर मंगलवार को आसनसोल न्यायालय में पेश किया.
रानीगंज के पंडित पोखर के समीप स्थित मोबाइल दुकान जालाराम मोबाइल के मालिक दिलीप पटेल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के समापन पर मोबाइल फोन की कंपनियां काफी रुपए का उधार मोबाइल दुकानदारों को देती है एवं इसी क्रम में विभिन्न कंपनियों ने लगभग 40 से 50 लाख रुपये मूल्य का मोबाइल फोन सेट उन्हें भी बिक्री करने के लिए दिया था.
बीते मार्च में दुकान में बैठने वाले उनके दिव्यांग पुत्र रोहित पटेल ने उनसे बिना रितेश अग्रवाल द्वारा यह आश्वासन दिए जाने कि वह उन मोबाइल फोन सेटों को बेच कर दो दिन के अंदर पैसा चुका देगा, रोहित ने उसे 40.60 लाख रूपये मूल्य के माबाइल फोन सेट बेचने के लिए उधार में दे दिया. उन्होंने कहा कि रितेश अग्रवाल, उसके पिता राजकुमार अग्रवाल तथा उसके परिवार के सदस्यों पंजाबी मोड़ स्थित उनके निवास के सामने काफी दिनों से दुकानदारी करते रहे हैं. बीते 17 मार्च को बिना किसी सूचना के अचानक रितेश अपने माता-पिता तथा परिजनों के साथ फरार हो गया.
इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पंजाबी मोड़ फाड़ी में दो मई को शिकायत दर्ज करायी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा से इसकी शिकायत की. रानीगंज पुलिस ने रितेश के मोबाइल फोन को ट्रेस करना आरंभ कर दिया. पता चला कि रितेश का फोन उड़ीसा के बलांगीर जिला के कांटाबांजी थाना में है. वहां से सूचना मिली कि बलांगीर में 14 मई को राजेश अग्रवाल एवं रितेश अग्रवाल ने मोबाइल पोन की दुकान खोली है. रानीगंज पुलिस के दो अधिकारी तपन मंडल तथा उत्पल दत्त के साथ उड़ीसा पहुंचा. पुलिस ने रितेश को कांटाबांजी रेल स्टेशन से गिरफ्तार किया.
रितेश गोयल ने बताया कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है एवं उन्होंने जितने रुपया का मोबाइल फोन लिया था, उसका भुगतान कर दिया है. पुलिस के अनुसार रितेश ने 40 लाख रूपये मूल्य के मोबाइल फोन आसनसोल स्थित एक मोबाइल दुकान में बेचा था. उड़ासी में खुली दुकान से 15 लाख रूपये के मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
दिलीप पटेल का कहना है कि जब्त किये गये मोबाइल फोन में उनके द्वारा रितेश के लिए गया मोबाइल फोन शामिल नहीं है. अगर रुपयों का भुगतान रितेश द्वारा नहीं किया गया तो उन्हें दुकान बंद करने की नौबत आ जायेगी. रानीगंज थाना प्रभारी प्रॉमित गांगुली ने बताया कि रितेश एवं राजेश गोयल पर धोखाधड़ी का मामला किया गया है एवं न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement