22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमसी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा, स्कार्पियों में लगायी आग, सरकारी बस के शीशे तोड़े

रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत छह ग्राम पंचायत अंतर्गत माकपा के कब्जे वाली अमरासोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसरा में उत्तेजना के बीच मतदान हुआ. प्रातः सात बजे चुनाव आरंभ होते ही बांसड़ा जूनियर हाईस्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 55, 56, 57 तथा 58 में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बूथ दखल का प्रयास किया, लेकिन […]

रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत छह ग्राम पंचायत अंतर्गत माकपा के कब्जे वाली अमरासोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसरा में उत्तेजना के बीच मतदान हुआ. प्रातः सात बजे चुनाव आरंभ होते ही बांसड़ा जूनियर हाईस्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 55, 56, 57 तथा 58 में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बूथ दखल का प्रयास किया, लेकिन माकपा कार्यकर्ता एवं आदिवासी पारंपरिक तीर धनुष चलाते हुये लाठी, डंडा लेकर पहुंचे और टीएमसी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.
खबर पाकर काफी संख्या में पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद लगभग दो घंटे तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. दिन के लगभग एक बजे पुन: सशस्त्र बाहरी गुंडे बमबाजी करते हुये बूथ पर पहुंचे. इन्हें भी माकपा समर्थकों ने खदेड़ा. ये अपनी स्कार्पियों छोड़कर भाग गये. उत्तेजित लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी. उत्तेजित लोगों ने चुनाव कर्मियों की सरकारी बस के कांच को भी तोड़ डाला. खबर पाकर एडीसीपी(सेंट्रल) शायक दास एसीपी(सेंट्रल) आलोक मित्र काफी संख्या में पुलिसकर्मियों, रैफ के जवानों के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना में दो पुलिसकर्मी विश्वजीत मुखर्जी, विदेश मुखर्जी को भी चोट लगी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो छायाकार भी घायल हुये हैं. खबर पाकर टीएमसी के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासु मौके पर पहुंचे. दूसरी ओर माकपा के पंचायत समिति के उम्मीदवार मंगलम हेम्ब्रेम ने बांसड़ा की घटना को लेकर चुनाव अधिकारी को पत्र लिख उनसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की है.
पांडवेश्वर में 75 फीसदी हुआ मतदान
हरिपुर. पांडेशवर विधानसभा क्षेत्र के 98 बूथों पर सोमवार को 75.80 फीसदी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद् की एक, पंचायत समिति तथा कुछ ग्राम पंचायत संसदों के लिए मतदान हुआ. विरोधियों का आरोप है कि तृणमूल कर्मियों ने उनके पोलिंग एजेंटों को बूथों में बैठने नहीं दिया, कहीं कहीं बूथ कब्जा करने का भी आरोप लगाया.
बीजेपी के जिला सचिव जितेन चटर्जी तथा ब्लॉक अध्यक्ष विश्वजीत पाल ने बताया कि उनके पोलिंग एजेंटों को तृणमूल कर्मियों ने भगा दिया. पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कुछ नही किया गया. कुमारडीह कोलियरी और कुमारडीह गांव के सभी आठ बूथों पर कब्जा कर लिया गया. नवग्राम के कोडापाड़ा के बूथों पर भी कब्जा कर लिया गया. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अपराह्न तीन बजे तक ही सभी बूथों पर 70 फीसदी मतदान हो गया था. जबकि बूथों पर मतदाता न के बराबर थे. फिर इतना वोट तीन बजे तक कैसे हो गया? उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी वरीय और केंद्रीय नेताओं को दी गयी है.
पांडेशवर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा ने जो आरोप लगाया है, वह गलत है. उनके पास आदमी नही है, जो पोलिंग एजेंट बने. फिर पोलिंग एजेंट को भगाने का प्रश्न ही नही उठता है. जब उनके लोग बूथ पर थे ही नही तो उन्हें कैसे पता होगा कि मतदान केंद्र पर मतदाता था कि नहीं. मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया. अगर भाजपा के लोगों को भगाया होता तो अंडाल तथा कांकसा में भी भाजपा कर्मी नजर नही आते. लेकिन ऐसा नही हैं. धांडाडी गांव के बूथ नंबर 102, 103 और 104 में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ यहां 79 फीसदी मतदान हुआ.
बांसड़ा के मतदान केंद्रों में मारपीट, दो गंभीर: रानीगंज. आमरासोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसड़ा जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथों में मतदान के दौरान मारपीट की घटना में दो व्यक्ति के घायल हो गये. माकपा तथा टीएमसी समर्थकों के बीच हुई मारपीट के दौरान रानीगंज कॉलेज पाड़ा निवासी तथा पेशे से पाइप मिस्त्री लोकनाथ कहार को बुरी तरह से पिटाई की गई. गंभीर अवस्था में उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भेजा गया. दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. उसे पहले बांसड़ा अस्पताल, बाद में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
पूर्व बर्दवान में कई जगह हिंसक झड़प: बर्दवान. पूर्ब बर्दवान में छिटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की खबर है. प्रशासन सूत्रो के मुताबिक पूर्व बर्दवान के भातार थाना अंतर्गत मुरातिपुर में सुवह ५४ नंबर मतदान केंद्र माकपा के उम्मीदवार गदाधर घोष के एजंेट शेख शाहेदुल्लाह पर पार्टी के दो समर्थकों को मोटरसाइकिल से ले जाते वक्त तृणमूल समर्थित बदमाशों ने हमला बोल दिया. गलसी थाना अंतर्गत तारानगर पंचायत के तहत त्रणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दुर्गा किस्कु के एजंेट बबर आलि पर छाप्पा वोट देने के समय हमला किया गया. उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. भतार थाना अंतर्गत कुमारुन स्थित मतदान केंद्र मे भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता हांसदा के एजंेट परिमल लोहार की पिटाई कर मतदान केंद्र से भगाने की शिकायत मिली है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बांकुड़ा में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न
बांकुड़ा. जिले के कोने-कोने से मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आती रहीं. बमबाजी में घायल बारीकुल थाना के फुलकुसमा अंचल के लागता ग्राम का बाशिंदा अर्जुन हांसदा(45) को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करिया गया है. पत्नी जबामनी हांसदा ने बताया कि सुबह मतदान करने जा रहे थे, उसी वक्त कुछ लोगों ने बमबाजी की. घटना के बाद इलाज के लिये उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज लाया गया. बमबाजी किसने की यह नहीं पता है. अर्जुन की आंख के नीचे गंभीर चोट आयी है. दूसरी ओर, जिले के हीड़बांध थाना अंतर्गत सुपुर ग्राम में सुपुर प्राथमिक विद्यालय केंद्र के 85 नंबर बूथ पर मतपत्र से छेड़खानी की घटना के कारण स्थानीय मतदाताओं में रोष है. स्थानीय निवासियों ने इसके विरोध में पथावरोध किया. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बदमाशों ने छप्पा वोट डाले. कुछ लोगों ने मतपत्रों पर पानी डाल दिया. कुछ अन्य जगहों पर छिटपुट हिंसा हुई. अधिकांश बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मततान हुआ. सुबह से ही महिलाओ की लंबी कतार देखने को मिली. बाकुड़ा ब्लॉक एक के आंधारसोल ग्राम तथा ओंदा ब्लाक के पुनिसोल ग्राम में महिलाओ की लंबी कतार देखी गई. जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार दोपहर दो बजे तक 49 फीसदी मतदान हुआ था.
मतदान न करने देने पर आदिवासी महिलाओं का सड़क जाम
रानीगंज. अमरासोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसड़ा जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को हुए पंचायत चुनाव के तहत टीएमसी द्वारा चुनाव में सीपीएम समर्थकों को वोट ना दिए जाने का प्रतिवाद करते हुए स्थानीय माकपा समर्थित आदिवासी महिलाओं ने झाड़ू, हंसिया तथा पारंपरिक हथियार लेकर बांसड़ा ग्राम जाने वाला सड़क को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि माकपा समर्थक जब वोट देने के लिए निर्वाचन केंद्र में पहुंच रहे हैं तो उन्हें वोट नहीं देने दिया जा रहा है. तिवाद में उन्होंने यह रास्ता अवरुद्ध किया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वोट देने नहीं देने दिया गया तो बांसड़ा ग्राम में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क को भी अवरोध करने पर मजबूर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें