23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया में तीन सौ बूथों को लूटने का आरोप

आद्रा : पुरुलिया जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कई तरह के वारदात हुए. सुबह से दोपहर 12:00 बजे तक जिला के अधिकांश इलाकों में चुनाव प्रक्रिया शांत चल रही थी पर जैसे जैसे दिन बढ़ते गया विभिन्न स्थानों में सत्ता पक्ष तथा विरोधी पक्ष में जमकर संघर्ष होने लगी. विरोधियों ने आरोप लगाया है […]

आद्रा : पुरुलिया जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कई तरह के वारदात हुए. सुबह से दोपहर 12:00 बजे तक जिला के अधिकांश इलाकों में चुनाव प्रक्रिया शांत चल रही थी पर जैसे जैसे दिन बढ़ते गया विभिन्न स्थानों में सत्ता पक्ष तथा विरोधी पक्ष में जमकर संघर्ष होने लगी. विरोधियों ने आरोप लगाया है कि जिले के लगभग 300 से अधिक बूथो पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया विरोधी दल के उम्मीदवार सहित एजेंटों को वहां से खदेड़ दिया गया.

पुलिस मूकदर्शक रही. काशीपुर प्रखंड के अधिकांश बूथों पर तृणमूल के अपराधियों ने जबरन कब्जा कर मतदान किया. बागुंडी थाना अंतर्गत माथा इलाके के धनुडी स्कूल के बूथ पर सत्ता पक्ष ने बूथ कब्जा करने की प्रयास किया पर विरोधियों ने जमकर इसका प्रतिरोध किया इस दौरान पत्रों को जला दिया गया एवं मतपेटी को तोड़ डाला गया. परिस्थिति नियंत्रण में पुलिस आने पर स्थानीय लोगों ने तृणमूल कर्मी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस के साथ विवाद शुरू किया. पुलिस पर स्थानीय लोगों ने मारपीट करने का आरोप लगाया. रघुनाथपुर प्रखंड के नीली ग्रामपंचायत अधीन निर्लिप्त में तृणमूल एवं भाजपा के बीच संघर्ष एक भाजपा कार्यकर्ता मनोज मंडल को गोली लगी. भाजपा के अनुसार मतदान केंद्र पहुंचकर कब्जा करने की कोशिश करने लगी प्रतिरोध करने पर तृणमूल के गुंडों ने गोलीबारी की. बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए जबकि स्थानीय बीजेपी नेता बबलू मंडल ने दावा किया कि भाजपा कर्मी कब्जा कर रहे थे. पारा थाना इलाके में भी माकपा तथा तृणमूल के बीच जमकर झड़प हुई . पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में की. पारा थाना इलाके के ही चालूनीया प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान पत्र गलत आने से वोट रोक दिया गया बड़ाबाजार इलाके में भी तथा बलरामपुर इलाके में भी तृणमूल एवं भाजपा में संघर्ष होने के कारण काफी तनाव है. झालदा के रसूल इलाके में तृणमूल के साथ विरोधियों के झड़प होने से इलाके में तनाव फैल गई जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 5:00 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें