कोलकाता: लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे तो काफी पहले ही आ चुके हैं. जिन्हें विजयी बताया गया है, वह फूले नहीं समा रहे हैं और जिन्हें हारा हुआ दिखाया गया है, उन्होंने एक्जिट पोल के नतीजों को सिरे से ही खारिज कर दिया है.
सभी को अब 16 मई का इंतजार है. जब इवीएम खुलेंगी और विजेता के नाम का एलान होगा. ऐसी स्थिति में राज्य के सेलेब्रिटी उम्मीदवार चुनाव परिणाम पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. इसके बजाय वह थोड़े चिंतित व नर्वस दिखायी दे रहे हैं. भीषण गरमी व तपिश के बीच प्रचार अभियान में दो महीने से अधिक का समय गुजारने के बाद अब इन सितारे उम्मीदवारों को थोड़ी राहत मिली है. धूप, धूल व गरमी से मिली राहत उनके चेहरों पर साफ दिखायी दे रही है.
बॉलीवुड के संगीतकार बप्पी लाहिड़ी व अभिनेत्री मुनमुन सेन चुनावी रणभूमि से अपने-अपने परिवार के बीच लौट चुके हैं. श्रीरामपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़नेवाले डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी इन दिनों मुंबई में अपने गानों की रिकॉर्डिग में व्यस्त हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान अपने पिता की कमान संभालनेवाले उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी ने बताया कि वह आराम कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह चुनाव परिणाम को लेकर थोड़े चिंतित हैं, पर वह इससे निकलने का प्रयास कर रहे हैं. परिवार में वापस पहुंच कर उन्हें काफी राहत मिली है. बप्पा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले महानगर लौट आयेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा चुनाव अभियान एक अलग तरह का अनुभव रहा, जहां उन्हें लोगों के साथ खुल कर मिलने व उनके प्यार को महसूस करने का मौका मिला. मतगणना को लेकर उनकी बचैनी बढ़ गयी है.
बप्पी लाहिड़ी की तरह ही मुनमुन सेन भी इन दिनों आराम फरमा रही हैं. बांकुड़ा से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन का कहना है कि उनके पास आराम करने के अलावा और कोई काम नहीं है.
वहीं, भाजपा के टिकट पर बारासात से चुनाव लड़नेवाले जादूगर पीसी सरकार जूनियर वक्त बरबाद करना नहीं चाहते हैं. मिलनसार तबीयत के मालिक श्री सरकार का मानना है कि चुनाव अभियान एक बेहद सुखद अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि हजारों लोगों के सामने प्रदर्शन करने के वह आदी हैं. यह उनके लिए कुछ अलग नहीं था. पर उनसे सीधे मिलने व बातचीत करने के अनुभव से उन्हें ऊर्जा हासिल हुई. श्री सरकार ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद भी वह लोगों से मिल रहे हैं और 16 मई को लेकर बेहद उत्साहित हैं.