बारासात : उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुये संघर्ष में 13 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि हरोआ के ब्राह्मणचक इलाके में दो मतदान केंद्रों के निकट हुये इस संघर्ष में दोनों दलों के समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और लाठियां चलायीं.
यह इलाका बसिरहाट लोकसभा क्षेत्र के मिनाखा विधानसभा के अन्तर्गत आता है और यहां पर मतदान चल रहा है.पुलिस अधीक्षक तन्मय रॉयचौधरी ने स्पष्ट किया कि यहां पर गोलीबारी की घटना नहीं हुयी है. उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी :एसडीपीओ: घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घायलों को हरोआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.