कोलकाता : पिता की कविताओं को फेसबुक से कॉपी करने वालों का विरोध करना युवती के लिए महंगा पड़ा. फेसबुक हैक करके युवती की अश्लील तस्वीरें बनाकर मोबाइल नंबर के साथ अपलोड करने व उसके प्रोफाइल में यौन कर्मी लिखने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही लगातार फोन आने पर परेशान होकर पीड़िता ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार और साथ ही विधाननगर कमिश्नरेट के दमदम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
फेसबुक हैक कर युवती की अश्लील तस्वीरें अपलोड की
कोलकाता : पिता की कविताओं को फेसबुक से कॉपी करने वालों का विरोध करना युवती के लिए महंगा पड़ा. फेसबुक हैक करके युवती की अश्लील तस्वीरें बनाकर मोबाइल नंबर के साथ अपलोड करने व उसके प्रोफाइल में यौन कर्मी लिखने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही लगातार फोन आने पर परेशान […]
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के पिता पेशे से रचनाकार हैं. उनके लेख व कविताएं विभिन्न अखबारों में प्रकाशित होती हैं. वह अपनी कविताओं को बेटी के फेसबुक अकाउंट के जरिये पोस्ट किया करते थे. वहां से उनकी कविताओं को कई लोग कॉपी कर दूसरी जगह अपने नाम से प्रकाशित करते थे. जिसका युवती ने विरोध किया. पीड़िता के विरोध का बदला लेने के लिए कुछ मनचलों ने उसे बदनाम करने की साजिश की. उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसकी तस्वीरों को सुपरइम्पोज के जरिये नग्न तस्वीरों में तब्दील कर दिया गया
और फिर मोबाइल नंबर के साथ उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया. इसके बाद रविवार से पीड़िता के नंबर पर फोन आने शुरू हो गये. बाध्य होकर पीड़िता ने लालबाजार में शिकायत की और फिर शुक्रवार को दमदम थाने में भी शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया, तो उसे बदनाम करने की कोशिश शुरू कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement