कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को मिली सफलता
Advertisement
कोलकाता में 10 लाख के जाली नोटों संग दो गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को मिली सफलता कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर के न्यू मार्केट इलाके से जाली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिंकू शेख (23) और रकीमुल शेख (24) […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर के न्यू मार्केट इलाके से जाली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिंकू शेख (23) और रकीमुल शेख (24) हैं. दोनों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं. सभी नोट नये पांच सौ व दो हजार रुपये के हैं.
शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश करने पर 12 दिनों के लिए एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. डीसी एसटीएफ मुरलीधर शर्मा ने बताया कि एसटीएफ को खबर मिली थी कि मालदा के कालियाचक से कुछ लोग नैनो कार में जाली नोट लेकर इसे महानगर के बड़े बाजारों में चलाने आये हैं. इसके बाद से एसटीएफ टीम के सदस्य बड़ाबाजार, न्यू मार्केट, गरियाहाट व साउथ सिटी मॉल के आसपास के इलाकों में गुप्त तरीके से निगरानी रख रहे थे.
गुरुवार शाम को न्यू मार्केट इलाके में एक दुकानदार ने खबर दिया कि कुछ अज्ञात युवक मार्केट में मंहगे सामान की खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन वे जो रुपये दे रहे हैं, उसकी क्वालिटी देखकर वह नोट जाली प्रतीत हो रही है. इसके बाद पुलिस की टीम ने न्यू मार्केट में जाकर दो युवकों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की. वे लोग नैनो कार से खरीदारी के लिए आये थे. कार की तलाशी लेने पर वहां से बैग में रखे हुए कुल 10 लाख रुपये के नोट मिले हैं.
मालदा से जाली नोट पहुंचने की मिली थी सूचना , सभी नोट 500 व 2000 के
कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके से हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार
जाली नोट से मंहगे सामान खरीदने की कर रहे थे कोशिश
अदालत ने दोनों आरोपियों को 12 दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement