चोरी हुए 14.40 लाख रुपये में मात्र 30 हजार रुपये बरामद
Advertisement
पेट्रोल पंप चोरी कांड का मास्टर माइंड असम से गिरफ्तार
चोरी हुए 14.40 लाख रुपये में मात्र 30 हजार रुपये बरामद वारदात में इस्तेमाल की गयी स्वीफ्ट कार भी पुलिस ने जब्त की तीन अन्य शागिर्दों को भी दबोचने की तैयारी, पुलिस ने शुरू की तलाश सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में हाल ही में पेट्रोल पंप चोरी कांड का मास्टर माइंड आखिरकार असम से धर दबोचा […]
वारदात में इस्तेमाल की गयी स्वीफ्ट कार भी पुलिस ने जब्त की
तीन अन्य शागिर्दों को भी दबोचने की तैयारी, पुलिस ने शुरू की तलाश
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में हाल ही में पेट्रोल पंप चोरी कांड का मास्टर माइंड आखिरकार असम से धर दबोचा गया. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को यह सफलता कल यानी शुक्रवार को हाथ लगी. आरोपी कथित तौर पर कांग्रेसी नेता है. गिरफ्तार कांग्रेसी नेता हारेज अली असम के नलबाड़ी जिला का वासिंदा है. 10 फरवरी यानी शनिवार के देर रात को शहर के बर्दमान रोड पर शिवम पैलेस के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात की गहन तफ्तीश में जुटी सिलीगुड़ी थाना व खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) की टीम ने मुख्य आरोपी को दो दिन पहले नलबाड़ी स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार किया.
यह जानकारी शनिवार शाम को सिलीगुड़ी थाना में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी, ईस्ट) गौरव लाल ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हारेज अली के पास से पेट्रोल पंप से चोरी हुए 14.40 लाख रुपये में से मात्र 30 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं. साथ ही चोरी की वारदात में इस्तेमाल स्वीफ्ट डिजायर कार (एएस-01/ एवी 1998) भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसका मालिक खुद हारेज अली है.
श्री लाल ने बताया कि वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम को कार ने ही सफलता दिलायी. पेट्रोल पंप के आस-पास एवं शहर के कई ट्रॉफिक प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर उस रात कई बार कार के पेट्रोल पंप में आने-जाने एवं पंप के सामने बर्दमान रोड पर भी खड़े होने के फुटेज मिले. सिलीगुड़ी पुलिस की टीम ने असम पुलिस से संपर्क साधा. उसके बाद एक टीम असम रवाना हुई और कार नंबर के आधार पर पेट्रोल पंप चोरी कांड के मास्टर माइंड को धर दबोचा गया. श्री लाल ने बताया कि हारेज अली ने पेट्रोल पंप में चोरी के वारदात को अपने अन्य तीन शागिर्दों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि पंप का लॉकर तोड़कर उन लोगों ने 14.40 लाख रुपये उड़ाए थे.
उसी रात वे लोग कार से ही सिलीगुड़ी से असम रफूचक्कर हो गये. चोरी किये गये रुपये में से कुछ रुपये पेट्रोल भराने में खर्च हुआ और बाकी रुपये चारों ने आपस में बंटवारा कर लिया. श्री लाल ने बताया चोरी हुए बाकी रुपये एवं अन्य तीनों शागिर्दों की तलाश हेतु मुख्य आरोपी हारेज अली को सिलीगुड़ी कोर्ट से 10 दिनों के पुलिस रिमांड में लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. श्री लाल ने बताया कि इसी तरह के कई चोरी व अन्य जघन्य वारदातों के लिए असम व बंगाल पुलिस काफी अर्से से हारेज व उसके पूरे गिरोह की तलाश कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement