कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के तहत चौथे चरण में छह लोकसभा क्षेत्रों में एक बजे तक करीब 62 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर मतदान से 72 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
सीईओ कार्यालय में ओएसडी अमित रॉय चौधरी ने यहां बताया, ‘‘छह निर्वाचन क्षेत्रों झाडग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर और आसनसोल में पहले छह घंटे में 88,77,071 मतदाताओं में से 61.6 प्रतिशत ने मतदान किया.’’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुनील गुप्ता ने बताया कि मॉक पोलिंग (छद्म मतदान) के दौरान 17 ईवीएम में बदलाव और इसके कारण कुछ मतदान केंद्रों पर गडबडी के अलावा कुछ छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कानून और व्यवस्था में बाधा या आचार संहिता के उल्लंघन, बूथ पर गडबडी संबंधी किसी बडी घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.’’ बडा कदम उठाते हुए चुनाव आयोग ने जंगलमहल के सुरक्षा इंतजाम को बढा दिया है. इस जगह को माओवादियों के गढ के तौर पर माना जाता है. आज के मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों के इर्द गिर्द पर्याप्त केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है.