तीन लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट
Advertisement
मालदा: सेना के पूर्व जवान के घर भीषण डकैती
तीन लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट पूरे इलाके में मची सनसनी मालदा : सेना के एक पूर्व जवान के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपये तथा जेवरात लेकर फरार हो गये. रविवार रात करीब 12 बजे यह घटना इंगलिश बाजार थाना के शोभानगर गांव में घटी है. इतना ही नहीं, डकैतों […]
पूरे इलाके में मची सनसनी
मालदा : सेना के एक पूर्व जवान के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपये तथा जेवरात लेकर फरार हो गये. रविवार रात करीब 12 बजे यह घटना इंगलिश बाजार थाना के शोभानगर गांव में घटी है. इतना ही नहीं, डकैतों ने मौके पर गोलियां भी दागीं तथा बम भी चलाये. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, करीब आधा दर्जन डकैतों ने सेना के पूर्व जवान के घर पर धावा बोला. इन लोगों ने जवान की पत्नी, पुत्र तथा बहू के साथ मारपीट भी की, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गये हैं. इन सभी को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डकैतों ने लोगों को डराने-धमकाने के लिए गोलियां दागनी शुरू कर दी.
इसके अलावा बम से भी धमाका किया. घटना के दौरान पूरे गांव के लोग दहशत में थे. गोलियां चलने तथा बम के डर से गांव वाले मदद के लिए जवान के घर नहीं आ सके. सेना के इस पूर्व जवान का नाम मिहिर चौधरी (61) है. इलाके में उनकी पहचान अमीर व्यक्ति के रूप में है. उनके भी दोनों पैरों को डकैतों ने बुरी तरह से घायल कर दिया है. रिटायर होने के बाद उन्होंने सूद पर पैसे देने का कारोबार शुरू किया. वह जमीन का भी कारोबार करते हैं. उनके पास अपनी काफी जमीन है.
पत्नी स्मृति चौधरी, पुत्र सोनाई चौधरी तथा बहू तेना चौधरी के साथ वह रहते हैं. उनका मकान भी काफी बड़ा है. पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में मिहिर चौधरी ने बताया है कि रात करीब साढ़े बारह बजे डकैतों के एक दल ने उनके घर पर धावा बोला. डकैत उनके घर में लगे मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर आने की कोशिश कर रहे थे जिसमें वह कामयाब नहीं हुए.
मालदा: सेना के पूर्व…
उसके बाद डकैत सीढ़ी के सहारे मकान की छत पर पहुंच गये. वहीं से डकैत घर के अंदर आ गये. डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए पहले बमों से धमाका किया. उसके बाद हवा में कई गोलियां भी दागी. डर के मारे कोई भी उनके घर के निकट नहीं आया. शिकायत में उन्होंने आगे बताया कि घर में घुसने के बाद डकैतों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गये हैं. डकैतों ने उनके कनपट्टी पर रिवॉल्वर तान रखी थी. बंदूक के साये में करीब आधे घंटे तक बदमाश लूट-पाट करते रहे. उसके बाद बम के धमाके करते हुए फरार हो गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ऐसा लगा जैसे कोई आतिशबाजी हो रही है.
बाद में चीख-पुकार सुनकर जब वह लोग मौके पर आने की कोशिश कर रहे थे तब डकैतों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. कोई वहां डर से नहीं गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. आरोप है कि खबर देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक सभी डकैत फरार हो चुके थे. इधर, पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष का कहना है कि सेना के एक पूर्व जवान के घर डकैती की घटना घटी है. इंगलिश बाजार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement