27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप से 15 लाख रुपये चोरी

वारदात. वर्धमान रोड में िशवम पैलेस के सामने शटर तोड़ कर चोरों ने किया हाथ साफ पुलिस जांच में बंद मिला सीसीटीवी कैमरा तीन दिनों की बिक्री के रुपये रखे हुए थे नकदी की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी रात में कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर में पेट्रोल पंप से […]

वारदात. वर्धमान रोड में िशवम पैलेस के सामने शटर तोड़ कर चोरों ने किया हाथ साफ
पुलिस जांच में बंद मिला सीसीटीवी कैमरा
तीन दिनों की बिक्री के रुपये रखे हुए थे
नकदी की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी
रात में कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर में पेट्रोल पंप से हुई 15 लाख रुपये नकद की चोरी से पूरे शहर में सनसनी है. चोरी की यह वारदात शहर के वर्धमान रोड पर शिवम पैलेस के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप में घटी है. पंप के कार्यालय का शटर तोड़ कर हाथ साफ किया गया है. लेकिन इस घटना में कितने लोग शामिल हैं, इसका अभी पता नहीं चला है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की सिलीगुड़ी थाना व खुफिया विभाग मामले की जांच में जुटी है.
रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पंप के कार्यालय का शटर टूटा हुआ देखकर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले पंप का सीसीटीवी का रिकॉर्ड खंगाला. लेकिन घटना के वक्त सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद पंप प्रबंधन की ओर से चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी. यहां उल्लेखनीय है कि सभी पेट्रोल पंप, होटल आदि को सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है. इस पंप में भी सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन घटना के समय पंप का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है. पंप की सुरक्षा में रात्रि प्रहरी भी तैनात नहीं था.
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार कितने लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, यह साफ नहीं हो पाया है. दो से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमान है. घटना के वक्त सीसीटीवी बंद होने की वजह से पुलिस के सामने भी धुंध है. हालांकि सीसीटीवी कैमरा बंद होने से पहले एक व्यक्ति को पंप की तरफ जाते देखा गया है.
पुलिस जांच में पेट्रोल पंप प्रबंधन की कई लापरवाहियां सामने आयीं
मिली जानकारी के अनुसार, पंप कार्यालय के कैश बॉक्स में पिछले कई दिनों का रुपया रखा हुआ था. 8 फरवरी से लेकर 10 फरवरी की रात तक बिक्री हुए तेल का रुपया रखे होने की बात सामने आयी है. अमूमन पेट्रोल पंप हर दिन अपना कैश बैंक में जमा करा देते हैं. इसके अलावा सिर्फ कार्यालय के प्रवेश द्वार पर शटर में ताला लगाया गया था. अंदर के सभी कमरे खुले थे. चोरी करने आये चोरों को सिर्फ एक ताला तोड़ना पड़ा है. शटर खुलते ही भीतर के सभी दरवाजे चोरों को खुले मिले. इस संबंध में पंप के मालिक ने कुछ कहने से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें