कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थम गया. 30 अप्रैल को चार जिलों की नौ सीटों हावड़ा, उलबेड़िया, हुगली, श्रीरामपुर, आरामबाग, बोलपुर, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर और बीरभूम में मतदान होगा. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे.
संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य ने सोमवार को बताया कि नौ सीटों के लिए 87 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 74 पुरुष व 13 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. करीब 1.39 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान केंद्र के लिहाज से आरामबाग सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र हैं. यहां 2053 केंद्र बनाये गये हैं. हुगली में सबसे ज्यादा 1628169 मतदाता हैं. चार जिलों की नौ सीटों के लिए 17330 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
गौरतलब है राज्य में पांच चरणों में चुनाव होना है. दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बाकी बचे तीनों चरणों में मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे.
करीब 25-30 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. इसलिए यहां वेब कॉस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यहां पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग की जायेगी और इसे आम जनता को भी दिखाया जायेगा. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नौ लोकसभा केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान पहुंच गये हैं. कई स्थानों पर सोमवार को ही जवानों ने रूट मार्च किया.
मतदान कर्मी भी अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये हैं. तीसरे चरण में करीब 270 मॉडल मतदान केंद्र होंगे. इन मतदान केंद्रों पर रवींद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद सहित अन्य विशिष्ठ लोगों के विचारों को लिख कर सजाया गया है. हावड़ा जिले में 16, बर्दवान में 63, बीरभूम में तीन व हुगली जिले में 188 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, तीसरे चरण में भी महिलाओं द्वारा संचालित 173 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बर्दवान जिले में 50, हुगली में सबसे अधिक 114 व हावड़ा जिले में ऐसे 9 मतदान केंद्र हैं.