Advertisement
अवैध रिश्ते के मामले में सालिसी सभा ने दिया फैसला, विवाहित महिला की प्रेमी के साथ करायी शादी
जलपाईगुड़ी: अवैध संबंध का खुलासा होने पर गांव के मानिंद लोगों ने फैसला सुनाते हुए विवाहित महिला की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. यह घटना राजगंज थाना इलाके की है. इसे लेकर इलाके में बहस छिड़ गई है. शिकारपुर ग्राम पंचायत के प्रधान ने सालिसी सभा के इस फरमान को मानने से इनकार कर […]
जलपाईगुड़ी: अवैध संबंध का खुलासा होने पर गांव के मानिंद लोगों ने फैसला सुनाते हुए विवाहित महिला की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. यह घटना राजगंज थाना इलाके की है. इसे लेकर इलाके में बहस छिड़ गई है. शिकारपुर ग्राम पंचायत के प्रधान ने सालिसी सभा के इस फरमान को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कदम कानून विरोधी है. एक विवाहित महिला का इस तरह से किसी अन्य के साथ विवाह कराना अनुचित ही नहीं, बल्कि कानून की नजर में अपराध है.
जानकारी के अनुसार, प्रेमी ने जब आधी रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका के कमरे में प्रवेश किया तो उसके पति ने प्रेमी को पकड़ लिया. उसी के बाद यह सब हुआ. जब इस घटना की जानकारी गांव के मानिंद लोगों को मिली तो उन्होंने सालिसी सभा बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका से लिखित बयान लेकर उनकी शादी करवा दी. राजगंज थानांतर्गत हासुआपाड़ा में इस घटना के बाद से खलबली है. सालिस सभा के फैसले के बारे में लोग अपनी-अपनी तरह से व्याख्या कर रहे हैं. कोई इसे अवैध संबंधों का स्वाभाविक समाधान बता रहा है तो कई लोग इस कदम की कानूनी वैधता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
राजगंज की शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत हासुआपाड़ा इलाके के निवासी हरिपद राय के साथ उसी गांव की निवासी वीणा राय का लगभग दो साल से अवैध रिश्ता चल रहा था. बुधवार रात करीब 12.30 बजे हरिपद राय अपनी शादीशुदा प्रेमिका के कमरे में घुसा. इसके बाद वीणा राय के पति मलिन चंद्र राय ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी गांव के प्रभावशाली लोगों को मिली तो उन्होंने गांव में सालिसी सभा बुलायी. इसमें प्रेमी और प्रेमिका से लिखित बयान लिया गया. वीणा राय ने बयान दिया कि उनका हरिपद राय के साथ पिछले दो साल से प्रेम संबंध था. आज वह स्वेच्छा से मलिन राय को छोड़कर हरिपद राय के साथ विवाह करने को राजी हो रही हैं. यदि उनके वर्तमान पति मलिन राय भी दूसरा विवाह करना चाहें, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. उनके प्रति मलिन का कोई दायित्व नहीं रह जायेगा.
प्रधान ने मानने से किया इनकार, कहा : कानून सम्मत नहीं: इस मामले में शिकारपुर ग्राम पंचायत के प्रधान कल्याण होड़ ने कहा कि यह गैरकानूनी काम है. इस तरह के काम का समर्थन नहीं किया जा सकता. यह तो कानून को सीधे तौर पर चुनौती देना हुआ. वह इस मामले की खोजबीन करेंगे. एक विवाहित महिला को बिना तलाक के कैसे कोई अन्य अपना जीवन साथी बना सकता है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement