कोलकाता : करोडों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन ने आज कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई पेंटिंग नहीं खरीदी थी. सेन को जब पूछताछ के लिए श्यामल सेन आयोग के दफ्तर में लाया गया तो उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री की पेंटिंग नहीं खरीदी.’’ सेन से पूछा गया था कि क्या उन्होंने 1.8 करोड रुपये में ममता द्वारा बनाई गई पेंटिंग खरीदी थी.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कल आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग 1.8 करोड में बेची गई थी. मोदी ने सेरामपुर में एक रैली के दौरान कहा, ‘‘आपकी :ममता की: पेंटिंग 4 लाख रुपये, 8 लाख रुपए या 15 लाख रुपये में बिका करती थी पर क्या वजह है कि आपकी एक पेंटिंग 1.80 करोड रुपए में बेची गई ? मैं कला का सम्मान करता हूं. पर वह कौन शख्स था जिसने 1.80 करोड रुपये में आपकी पेंटिंग खरीदी ?’’