31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम दिलाने के नाम पर दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म के अारोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन युवकों ने काम दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था. चारों को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उनको […]

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म के अारोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन युवकों ने काम दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था. चारों को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उनको सात दिनों की पुलिस हिरासत का निर्देश दिया. इसके अलावा इसी दिन पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया गया. महिला का विवाह 20 साल पहले हुआ था. उसके पति पेशे से मजदूर हैं. उसके तीन बच्चे हैं.

कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से वह काम ढूंढ़ रही थी. काम की तलाश में शेख पचा नामक युवक से उसकी पहचान हुई थी. आरोप है कि उसने ही अपने तीन साथियों के साथ मिल कर उसका दुष्कर्म किया.

बच्चे को अश्लील फिल्म दिखाने वाले को निर्वस्त्र कर पीटा
कोलकाता. चार वर्षीय बच्चे को अश्लील फिल्म दिखाने के आरोपी को लोगों ने निर्वस्त्र कर पीटा. यह घटना अशोकनगर थाना क्षेत्र स्थित नेताजीनगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात में बच्चे को उसके घरवाले हर जगह खोज रहे थे. अंत में वह पड़ोस के एक घर में मिला. आरोप है कि खुद को डॉक्टर बताने वाला व्यक्ति बच्चे को अपने लैपटॉप में अश्लील फिल्में दिखा रहा था. इससे आक्रोशित लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा. खबर पाकर अशोकनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर ले गयी. शुक्रवार की रात बच्चे के घरवालों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

नाबालिग को पीटने व दुष्कर्म की कोशिश में एक गिरफ्तार
कोलकाता. नाबालिग को पीटने व दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शुक्रवार की शाम सॉल्टलेक के शुकांतनगर की 17 वर्षीया नाबालिग अपनी दीदी के घर नवपल्ली गयी थी, वहां से वापस आते समय रतन दास नामक एक व्यक्ति ने उसको पकड़ लिया और जब उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो रतन ने उसे मारा-पीटा और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. नाबालिग के परिवारवालों ने मामले की शिकायत विधाननगर दक्षिण थाने में करायी, जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें