कोलकाता: आगामी 30 अप्रैल को नौ लोकसभा सीटों के लिए राज्य में अब तक के सबसे अमीर व सबसे गरीब उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. तीसरे चरण में नौ सीटों के लिए कुल 87 उम्मीदवार मैदान में हैं और इनमें से 17 उम्मीदवार करोड़पति हैं तो 17 उम्मीदवार लखपति भी नहीं है, अर्थात् उनके पास 50 हजार रुपये तक की संपत्ति नहीं है. इसके अलावा दो उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जिनके पास एक रुपये की भी संपत्ति है.
इन 87 उम्मीदवारों में बॉलीवुड दुनिया से राजनीति में प्रवेश करनेवाले श्रीरामपुर से भाजपा की टिकट चुनाव मैदान में उतरे बप्पी लाहिड़ी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास करीब 17.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहीं मुमताज संघमित्र है. इनके पास करीब 10.76 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हुगली जिले में भाजपा के उम्मीदवार डॉ चंदन सौरव मित्र हैं, इनके पास 9.75 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से सात, कांग्रेस के नौ में से तीन, भाजपा के नौ में से तीन और आम आदमी पार्टी व समाजवादी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं.
इन 87 उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास एक रुपये की भी संपत्ति नहीं है. बहुजन मुक्ता पार्टी के टिकट पर उलबेड़िया से चुनाव लड़नेवाली सुजाता दत्ता व आरामबाग से झारखंड देशम पार्टी की ओर मैदान में उतरे गणोश बाग ने हलफनामे के माध्यम से बताया है कि उनके पास एक रुपये की भी संपत्ति नहीं है. जबकि 87 में से 17 उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास 50 हजार रुपये से कम की संपत्ति है.
हुगली से एसयूसीआइ के उम्मीदवार के पास 779 रुपये, बर्दवान पूर्व से झारखंड देशम पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत बाग के पास एक हजार व बर्दवान पूर्व से भाकपा माले की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पीयूष कुमार सहाना के पास मात्र 1654 रुपये की संपत्ति है.