मालदा : सड़क पर मोटर बाइक चलाने को लेकर विवाद सुलझाने गए दो व्यवसायियों को बदमाशों ने उल्टे पीट दिया. जिसमें ये दोनों व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गये. मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है.यह घटना बुधवार देर रात को पुकुरिया थाना क्षेत्र के आसकापाड़ा इलाके में हुई. सूत्रों के मुताबिक बुधवार देर रात को खानपुर इलाके से भुटभुटी पर सवार दो व्यवसायी मोहम्मद इस्माइल (45) व अब्दुल जलील(40) घर लौट रहे थे. इनका घर श्रीपुर अंचल के आसकापाड़ा गांव में है.
रात को आसकापाड़ा इलाके में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कई बदमाश मिलकर एक छात्र की मोटरबाइक रोककर उसकी पिटाई कर रहे हैं. इस घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायियों पर भी हमला कर दिया एवं मारपीट शुरू कर दी. शोरगुल सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो बदमाश फरार हो गये. इसके बाद ग्रामीण घायल हालत में दोनों को बरामद कर पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले गये.
बाद में इन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यवसायियों ने बताया कि इन बदमाशों में से चार लोगों की पहचान की गई है. शेख सादिकुल, शेख हबी, मीठू शेख व आबू सामाद इन चारों के विरुद्ध पुकुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुकुरिया थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रही है.