जयपुर. अशोक नगर थाना इलाके में शातिर ठगों ने तीन युवकों को स्वास्थ्य भवन में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 29 लाख रुपये ठग लिये. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित विकास कुमार जिंद पानीपत हरियाणा का रहनेवाला है और खेती करता है.
वर्ष 2015 में उसकी मुकेश व संजीव कुमार से मुलाकात हुई थी. दोनों आरोपितों ने विकास को जयपुर के स्वास्थ्य भवन में कार्यालय सहायक और भाई और साले को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिये. बाकी रुपये ज्वाईनिंग लेटर देने के बाद देने की बात तय कर ली.
इसके बाद आरोपितों ने 2015 में ही उन्हें तिलक मार्ग सी-स्कीम स्थित स्वास्थ्य भवन में मिलने के लिए बुला कर किसी से मिलवाया और चाय-नाश्ता कराने के बाद उसे ज्वाइनिंग लेटर दिखाते हुए सिंधी कैंप स्थित एक होटल में बुला कर आरोपितों ने नौ लाख रुपये ले लिये. पीड़ित ने जांच पड़ताल की, तो ज्वाइनिंग लेटर के फर्जी होने का पता चला.
साइबर ठगों ने खाते से निकाले 80 हजार
अशोक नगर थाना इलाके में शातिर साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड ब्लॉक कर खाते से 80 हजार रुपये की आॅनलाइन ट्रांजेक्शन कर निकाल लिये. पुलिस ने बाताया कि कृष्णा मार्ग सी-स्कीम निवासी कोमल यादव ने मामला दर्ज कराया है कि अंहिसा सर्किल सी-स्कीम स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में उसका खाता है. उसके जीमेल अकाउंट पर मेल आया कि उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है. पीड़िता ने कस्टमर केयर पर फोन कर जानकारी जुटायी, तो पता चला कि तीन बार में लगभग 80 हजार रुपये का आॅनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है.
लोकपाल अधिकारी बन कर खाते से निकाले साढ़े पांच लाख
विद्याधर नगर थाना इलाके में एक शातिर महिला ने बैकिंग लोकपाल अधिकारी बन कर एक व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल किया और आइआरडीए खाता खोलने के नाम से जानकारी लेकर साढ़े पांच लाख रुपये की आॅनलाइन चपत लगा दी.
इस संबंध में विद्याधर नगर निवासी राहुल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. रिपोर्ट में उसने बताया कि पिता बृजवल्लभ शर्मा के मोबाइल पर एक महिला ने फोन कर खुद को लोकपाल अधिकारी बताया और आइआरडीए खाता खोलने के नाम से बैंक खाता संबंधी जानकारी जुटा ली. इसके बाद महिला ने किसी खाते में पीड़ित से 5 लाख 42 हजार 315 रुपये डलवा लिये. इसके बाद जब पीड़ित ने अपने खाते की बैंक से जानकारी ली, तो उसे ठगी का पता चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर महिला की तलाश शुरू कर दी है.