अजय विद्यार्थी
संपत्ति के मामले में अब तक तृणमूल के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सबसे आगे
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संपत्ति का ब्योरा भी दिया जाता है.इस ब्योरे के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन की संपत्ति कई गुणा बढ़ गयी है, जबकि स्टार उम्मीदवारों में बाइचुंग भूटिया, बप्पी लाहिड़ी व देव सबसे आगे हैं.
अधीर की संपत्ति बढ़ी
अधीर रंजन चौधरी की वर्ष 2009 के मुकाबले स्थायी और अस्थायी संपत्ति में इजाफा हुआ है. श्री चौधरी के पास 2009 में स्थायी संपत्ति 40 लाख 83 हजार रुपये की थी, जो 2014 में बढ़ कर चार करोड़, सात लाख रुपये हो गयी है. श्री चौधरी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के समय दाखिल हलफनामा में इसका खुलासा किया गया है. इसके साथ ही श्री चौधरी के पास 2009 में अस्थायी संपत्ति 39 लाख 7 हजार 61 रुपये की थी, जो 2014 में बढ़ कर एक करोड़, 12 लाख, 52 हजार 561 रुपये हो गयी है.
श्री चौधरी की पत्नी अर्पिता चौधरी के पास 2009 में 67 लाख 50 हजार की स्थायी संपत्ति थी, जबकि 2014 में उनके पास कोई स्थायी संपत्ति नहीं है. श्रीमती चौधरी के पास 2009 में 1 करोड़ 57 लाख, 3 हजार 495 रुपये की अस्थायी संपत्ति थी, जो 2014 में घट कर 70 लाख 27 हजार 692 हो गयी है.