कोलकाता. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में व्यवसायी अमित कुमार शंकर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद राजू व चंदन मंडल (चांद) बताये गये हैं. वहीं घटना का मुख्य आरोपी शरीफुल सरदार अब भी फरार है. कल सुबह एसपी मुखर्जी रोड से अमित का शव बरामद किया गया. अमित पेशे से बिल्डर था.
पुलिस के अनुसार, अमित का सिर कुचल कर बुरी तरह से हत्या की गयी है. मामले में पुलिस ने विवाह पूर्व अवैध संबंध को इसका कारण बताया है. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी शरीफुल गांजा बेचने के आरोप में जेल गया था.
कथित तौर पर जब वह जेल में था, तब उसकी पत्नी और अमित के बीच अवैध संबंध थे. इस कारण शरीफुल ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस शरीफुल को तलाश कर रही है.