दोनों ही वाहनों के चालक व टाटा एस का खलासी जख्मी
कोलकाता : तेज रफ्तार से जा रही एक टाटा एस गाड़ी रेड रोड के पास एक एंबुलेंस से टकरा गयी. इस घटना में एंबुलेंस व टाटा एस के चालक व खलासी जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एंबुलेंस चालक सौरभ मान्ना (25), टाटा एस चालक सैयद गियासुद्दीन (50) और खलासी सौमित्र दास (65) हैं.
हालांकि उस समय एंबुलेंस में मौजूद मरीज को खास नुकसान नहीं पहुंचा. सभी घायलों को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद टाटा एस के चालक व खलासी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. एंबुलेंस चालक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों ही वाहनों को जब्त कर लिया गया है.