22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की रैली पर हमला, तीन घायल

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में माकपा की एक रैली में हुए हमले की घटना से इलाके में तनाव है. घटना रविवार सुबह की है. यादवपुर संसदीय क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में रविवार सवेरे भांगड़ इलाके में एक चुनावी रैली निकली थी. अचानक कुछ लोगों ने रैली […]

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में माकपा की एक रैली में हुए हमले की घटना से इलाके में तनाव है. घटना रविवार सुबह की है. यादवपुर संसदीय क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में रविवार सवेरे भांगड़ इलाके में एक चुनावी रैली निकली थी. अचानक कुछ लोगों ने रैली में शामिल माकपा समर्थकों पर हमला कर दिया.

बदमाशों ने दो माकपा समर्थकों पर भुजाली के वार से बुरी तरह घायल कर दिया. एक माकपा समर्थक पत्थर द्वारा किये गये वार से घायल हुआ. तीनों घायल माकपा समर्थकों को महानगर के नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. माकपा नेता व यादवपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सुजन चक्रवर्ती ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. श्री चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि भांगड़ के पूर्व तृणमूल विधायक अरबुल इसलाम के समर्थकों ने इस हमले को अंजाम दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले मतदाताओं एवं माकपा कर्मियों को भयभीत करने के लिए यह हमला किया गया. उन्होंने दावा किया कि यादवपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी हार को देख कर तृणमूल कांग्रेस बौखला गयी है. इसलिए मतदाताओं को भयभीत करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें