कालियागंज की सभा में ममता ने कहा
दीपा दासमुंशी की आलोचना
रायगंज का विकास नहीं करने का आरोप
कालियागंज : देश में मोदी की कोई लहर नहीं है. यह लहर रुपये से खरीदी हुई लहर है. जिसका वास्तविकता से कोई ताल-मेल नहीं है. 16 मई के पश्चात मोदी का हवा महल ढह जायेगा. यह कहना है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. ममता शनिवार को उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया मैदान में तृणमूल उम्मीदवार सत्य रंजन दासमुंशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
ममता ने कहा कि जो लोग कभी दिखाई नहीं पड़ते वह हमारे नेता कैसे बन सकते हैं. ऐसे लोगों से देश को सतर्क रहना चाहिए. मोदी अप्रत्यक्ष रूप से सांप्रदायिकता कर अपनी रोटी सेंक रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि सांसद दीपा दासमुंशी अगर यहां पर विकास करतीं तो उनकी बड़ी बहन बिजली घोष हमारे उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करतीं. दीपा दासमुंशी झूठ के सहारे राजनीति करती आ रही हैं. एम्स को लेकर दीपा ने पिछला चुनाव जीता था पर अब आम जनता का दीपा से मोहभंग हो गया है. आम जनता जान गयी है कि एम्स नहीं बनने के पीछे कांग्रेस का ही हाथ है.
कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाया
ममता ने कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस तो वाम मोरचा की बी टीम है. दोनों दल मिल कर बंगाल को लूट रहे हैं. वाम मोरचा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 36 वर्षों में वाम मोरचा का बंगाल के अलंकारों से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए रायगंज के लिए बाहर से उम्मीदवार लाना पड़ा क्योंकि जिले का कोई भी आदमी माकपा का उम्मीदवार नहीं होना चाहता था.
उपलब्धियां गिनायी
अपनी सरकार का गुनगान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विगत साढ़े तीन वर्षो में हमारी सरकार ने एक लाख 92 हजार लोगों को बीपीएल कार्ड दिया है तथा 28 लाख लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया है. हमने उत्तर दिनाजपुर जिले में रायगंज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, कालियागंज में तेल क्लास्टर, इस्लामपुर में हिंदी कॉलेज का अनुमोदन किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में विकास के लिए वह यहां विभिन्न स्थानों का दौरा करती रहती हैं. अंत में उन्होंने जनसभा में तृणमूल उम्मीदवार सत्यरंजन दासमुंशी को वोट देकर रायगंज लोकसभा क्षेत्र से जीत दिलाने की अपील की.