आसनसोल : शनिवार को जेइइ मेंस की परीक्षा समाप्त हो गयी. इसके बाद रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया. इस बार जेइइ मेंस की परीक्षा पांच दिनों तक आयोजित की गयी. इसमें एक दिन ऑफलाइन और चार दिन ऑन लाइन परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए सीबीएसइ ने वेबसाइट पर सेंटर का रूट तक डाल दिया था.
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बारे में सीबीएसइ की वेबसाइट से जानकारी लेने में सफल रहे. पिछले दो वर्षो से सीबीएसइ जेइइ मेंस की ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आयोजित कर रहा है. स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं मिल जायें और समय पर रिजल्ट निकल जाये, इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा दी गयी, लेकिन परीक्षार्थी ऑफलाइन ही जेइइ मेंस की परीक्षा देना पसंद करते हैं. सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार देश भर में ऑफलाइन सेंटर की संख्या 151 थी. देश भर में 181 ऑनलाइन सेंटर बनाये गये थे.
जेइइ एडवांस परीक्षा में डेढ़ लाख
जेइइ मेंस का रिजल्ट 3 मई को निकला जायेगा. टॉप 1 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा, जो जेइइ एडवांस की परीक्षा में बैठेंगे. सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार पेपर फस्र्ट में जो अभ्यर्थी सफल होंगे, वही जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाइ होंगे.
4 मई से रजिस्ट्रेशन
जेइइ मेंस के रिजल्ट निकलने के साथ ही जेइइ एडवांस का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जायेगा. जेइइ मेंस के रिजल्ट के तुरंत बाद जेइइ एडवांस का की तैयारी शुरू हो जायेगी. इस बार जेइइ एडवांस आइआइटी खड़गपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
देनी होगी भाषा की जानकारी
जेइइ एडवांस के रजिस्ट्रेशन के साथ ही लैंग्वेज च्वॉइस और परीक्षा केंद्र की जानकारी देनी होगी. सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार किस शहर में परीक्षा केंद्र चाहते हैं और किस भाषा में परीक्षा देंगे, इसकी भी जानकारी देनी होगी.
बबलू हत्याकांड में दबोचा
आसनसोल. बीते 17 अप्रैल को गोधूली में संपत्ति विवाद में हुए बबलू की हत्या के मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.