कोलकाता : लोकसभा चुनाव के आठवें और राज्य के चौथे चरण के तहत आसनसोल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णुपुर सीटों के लिए सात मई को मतदान होंगे. शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी, जिसमें करीब 79 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं.
सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य ने बताया कि झाड़ग्राम सीट के लिए 13 उम्मीदवारों ने परचा भरा, जबकि मेदिनीपुर सीट के लिए 12, पुरुलिया के लिए 16, बांकुड़ा के लिए 15, विष्णुपुर सीट पर नौ और आसनसोल सीट के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
पांचवां चरण : 46 प्रत्याशियों ने भरा परचा
राज्य में पांचवें व अंतिम चरण के तहत 17 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा. शनिवार तक करीब 46 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बहरमपुर सीट पर एक, कृष्णनगर सीट पर तीन, रानाघाट सीट पर तीन, बनगांव सीट पर चार, बैरकपुर सीट पर दो, दमदम सीट पर चार, बारासात सीट पर चार, घाटाल सीट पर पांच, बसीरहाट सीट पर तीन, जयनगर सीट पर चार, मथुरापुर सीट पर तीन, कोलकाता उत्तर सीट पर दो, कोलकाता दक्षिण सीट पर एक, तमलुक सीट पर एक, डायमंड हार्बर सीट पर तीन, कांथी सीट के लिए एक और यादवपुर सीट पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.