मालदा, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच आज शारदा घोटाले को लेकर वाकयुद्ध देखने को मिला. राहुल ने ममता सरकार पर निशाना साधा तो ममता ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मालदा जिले के शम्सी में एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘यहां की सरकार ने दो साल में कुछ नहीं किया. :घोटाले से: दो लाख लोग प्रभावित हुए. सेबी और प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कार्रवाई करने को कहा लेकिन ममता बनर्जी की सरकार जो कहती है कि यह गरीबों की सरकार है, वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं दूसरी ओर, वे उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में बडे घोटाले हो रहे हैं. सारदा घोटाला चल रहा है. क्या आप इस बारे में जानते हैं?’’
उधर, ममता ने इसी जिले में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘ये धन बनाने वाली कंपनियां अस्तित्व में आई और वाम मोर्चा के शासन काल में खूब फूली फली. तब सेबी क्या कर रहा था?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब सीबीआई जांच का शोर मचाया जा रहा है. आप सीबीआई से जांच के लिए कह सकते हैं. ’’ ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पारदर्शिता, जवाबदेही और एकता के लिए काम कर रही है. इसी वजह से हमने एक व्यक्ति (सारदा ग्रुप के अध्यक्ष सुदीप्त सेन) को गिरफ्तार किया और अपने एक सांसद (कुणाल घोष) को जेल भेज दिया.
उन्होंने चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है. हारने के डर से वह इस बार चुनाव नहीं लड रहे हैं.