28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने कहा,मेरी हत्या की थी साजिश

पानागढ़/मालदा:मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस, माकपा व भाजपा मिल कर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. मालदा में जिस होटल में वह ठहरी थीं, उसमें लगी आग इसी साजिश के कारण लगी. बीरभूम व बोलपुर संसदीय क्षेत्रों से प्रत्याशी क्रमश: शताब्दी राय व डॉ अनुपम हाजरा […]

पानागढ़/मालदा:मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस, माकपा व भाजपा मिल कर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. मालदा में जिस होटल में वह ठहरी थीं, उसमें लगी आग इसी साजिश के कारण लगी. बीरभूम व बोलपुर संसदीय क्षेत्रों से प्रत्याशी क्रमश: शताब्दी राय व डॉ अनुपम हाजरा के पक्ष में शुक्रवार को नलहाटी मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करती हुईं उन्होंने कहा कि उनके कमरे में जहरीली गैस भर गयी. लेकिन जब तक जनता का प्यार उनके साथ है, कोई भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता.

उनके कमरे में जहरीली गैस भर दी गयी, जिससे कि वह बच कर निकल न सकें. उन्होंने कहा कि मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात भर उन्हें ऑक्सीजन व स्लाइन पर रहना पड़ा. चिकित्सकों ने उन्हें विश्रम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा : लेकिन चुनाव का समय है. इसलिए मैं इसे रद्द नही कर सकती. मैं चुनाव अभियान जारी रखने को मजबूर हूं. उन्होंने मूल्यवृद्धि व महंगाई के लिए केंद्र की यूपीए सरकार को सीधे जिम्मेवार ठहराया. वाम मोरचा के 35 वर्षो के शासन पर उन्होंने कहा कि जो इतने वर्षो में नहीं हुआ, उसे हमारी सरकार ने तीन वर्षो में कर दिया. सभा में प्रत्याशी शताब्दी राय, डॉ हाजरा, बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मुनमुन सेन व उनकी दोनो पुत्रियां राइमा सेन व रिया सेन भी उपस्थित थीं.

साजिश करनेवालों की पहचान हो : अधीर चौधरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक बात है कि उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे. षड्यंत्र के आरोप का जिक्र करते हुए रेल राज्य मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सिर्फ सीबीआइ जांच से ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें